पत्नी के MRI के दौरान पति कमरे में पहुंचा, एक गलती के चलते मशीन ने तेजी से खींचा, मौत हो गई
पत्नी ने उसे मदद के लिए MRI स्कैनिंग रूम में बुलाया. जब वो रूम में गया, तो MRI मशीन ने उसे खींच लिया. इस घटना में शख्स की जान चली गई है. शख्स ने भारी वजन वाली चैन पहन रखी हुई थी.
.webp?width=210)
61 साल का शख्स अपनी पत्नी का MRI स्कैन कराने गया था. तभी उसकी पत्नी ने उसे मदद के लिए MRI स्कैनिंग रूम में बुलाया. जब वो रूम में गया, तो MRI मशीन ने उसे खींच लिया. इस घटना में शख्स की जान चली गई है. शख्स ने भारी वजन वाली चैन पहन रखी हुई थी. बताया जा रहा है कि मशीन ने इसी वजह से उसे खींच लिया.
इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी AP की खबर के मुताबिक़, ये घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क में मौजूद नासाउ ओपन MRI सेंटर में हुई. अमेरिकी पुलिस का कहना है कि शख्स MRI स्कैनिंग रूम में उस समय घुसा, जब मशीन पहले से ही चल रही थी. उसने जो मेटल का चैन पहना हुआ था, वो मशीन के तेज चुंबकीय बल से खिंच गया. जिससे वो मशीन से टकरा गया.
व्यक्ति की पहचान कीथ मैकएलिस्टर के रूप में हुई है. उसकी पत्नी एड्रिएन जोन्स मैकलिस्टर ने न्यूज 12 से घटना के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब वो अपने घुटने का MRI स्कैन करवा रही थीं. तब उन्होंने टेक्नीशियन से कहा कि वो उनके पति को बुलाए. ताकि उनके पति टेबल से उतरने में उनकी मदद कर सकें.
इसके बाद जब उनके पति कीथ मैकएलिस्टर उनके पास गए. तब मशीन ने अचानक उन्हें घुमाते हुए अंदर खींच लिया. एड्रिएन जोन्स आगे बताती हैं,
मैंने टेक्निशियन कहा- ‘मशीन बंद करो, 911 (इंमरजेंसी नंबर) पर कॉल करो. कुछ करो जल्दी…’ लेकिन तब तक मेरे पति की मौत हो चुकी थी. उनका पूरा शरीर शिथिल पड़ गया.
जोन्स-मैकलिस्टर ने बताया कि उनके पति कीथ मैकएलिस्टर ने 20 पाउंड (करीब 9 किलो) की चेन पहन रखी थी. जिसका इस्तेमाल वो वेट (भार उठाने) ट्रेनिंग के दौरान करते थे. जिस MRI सेंटर नासाउ ओपन में ये घटना घटी, फिलहाल उसने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- MRI से आपको डरने की जरूरत क्यों नहीं है?
अमेरिकी की ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल इमेजिंग एंड बायोइंजीनियरिंग’ ने चेतावनी दी है कि MRI मशीनों में शक्तिशाली चुंबक होते हैं. जो व्हीलचेयर और ऑक्सीजन टैंक समेत मेटल की किसी भी वस्तु को तेजी से अपनी ओर खींच सकते हैं.
बताते चलें, MRI का मतलब है मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग स्कैन. ये शरीर के अंदरूनी अंगों और ऊतकों (टिशू) की डिटेल तस्वीरें बनाता है. इसके लिए MRI मशीन मजबूत चुंबकीय क्षेत्र और रेडियो तरंगों का इस्तेमाल करती है. जिसमें आम तौर पर 15 से 90 मिनट तक लगते हैं. ये इस बात पर निर्भर करता है कि शरीर का कौन सा हिस्सा स्कैन किया जाना है. कितनी तस्वीरें ली जानी हैं.
वीडियो: कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और टूरिस्ट की मौत