पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप जेल जाने वाले हैं. ऐसा उन्होंने ख़ुद कहाहै. 18 मार्च को ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि 23 जनवरी तक उन्हें गिरफ़्तारकिया जा सकता है और वो चाहते हैं उनकी गिरफ़्तारी के विरोध में वो प्रदर्शन किएजाएं. मामला जुड़ा है एक पॉर्न स्टार से. मामला जुड़ा है शादी के बाहर बनाए एक कथितसंबंध से. देखिए वीडियो.