The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US Delta Flight Chaos after Pi...

यात्रियों से भरे विमान में कबूतर ने मचाई खलबली, एक शख्स ने ऐसे पकड़ा वीडियो वायरल हो गया

फ्लाइट में कबूतर क्या घुसा, मानो आफत आ गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोई यात्री उसे अपने जैकेट से पकड़ने की कोशिश कर रहा है तो कोई महिला यात्री कबूतर के पास आने पर चिल्ला रही है.

Advertisement
Birds On Board US Flight
डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट मिनियापोलिस से मैडिसन शहर जा रही थी. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
28 मई 2025 (Updated: 28 मई 2025, 04:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका की एक फ्लाइट का वीडियो वायरल है. जिसमें एक कबूतर फ़्लाइट में घुस गया है और लोग उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस कबूतर को पकड़ने के चक्कर में फ़्लाइट पूरे एक घंटे लेट हो गई. डेल्टा एयरलाइंस की फ़्लाइट में ये घटना घटी है, ऐसे में एयरलाइंस ने यात्रियों से माफ़ी मांगी है.

घटना शनिवार, 24 मई की है. अमेरिका के विस्कॉन्सिन में मिनियापोलिस शहर से फ़्लाइट नंबर 2348 मैडिसन शहर जाने के लिए उड़ने वाली थी. प्लेन में 119 यात्री और पांच क्रू मेंबर्स सवार थे. तभी फ्लाइट में दो पक्षी नजर आए. इनमें से एक लगातार उड़ रहा था. इसी दौरान एक पैसेंजर ने उसे अपने जैकेट में पकड़ने की कोशिश की.

फ़्लाइट में मौजूद एक पैसेंजर टॉम काव ने CNN को बताया,

ये विचित्र था. जब मैं फ़्लाइट में चढ़ा, तो मैंने शुरू में एक पैसेंजर को फ़्लाइट अटेंडेंट से कहते हुए सुना- ‘मुझे लगता है कि फ़्लाइट में एक कबूतर है.’ फिर मैंने उसकी तरफ़ देखा और सोचा कि क्या बोल रहा है ये? लेकिन जब मैंने सीट बेल्ट बांधा, तो मुझे शोर सुनाई दिया.

पैसेंजर टॉम काव का कहना है कि चिड़िया को हटाने के लिए बैगेज हैंडलर्स को फ़्लाइट पर बुलाया गया. पायलट ने भी इंटरकॉम पर सभी को बताया कि कोई समस्या है. टॉम काव ने आगे कहा, ‘चिड़िया फ़्लाइट के गलियारे में घूम रही थी.’

वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री कूदकर जैकेट से चिड़िया को पकड़ने की कोशिश करता है. तब एक महिला चिल्लाती है. इस बीच यात्री चिड़िया को पकड़ नहीं पाता, जिससे चिड़िया फ़्लाइट के पिछले हिस्से में जा गिरती है.

ये भी पढ़ें- मॉस्को एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी कनिमोझी की फ्लाइट, यूक्रेन ने कर दिया ड्रोन अटैक

हालांकि, बाद में ख़बर आई कि इन सबके बावजूद चिड़िया सुरक्षित फ़्लाइट से उतार लिया गया. जिस डेल्टा एयरलाइंस की फ़्लाइट में ये घटना घटी, उसने CNN से बात की. बताया,

हम अपने पैसेंजर्स की सावधानी की तारीफ करते हैं. जिसके चलते हमने उड़ान भरने से पहले फ़्लाइट से दोनों  पक्षियों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया. हम अपने पैसेंजर्स से उनकी यात्रा में हुई देरी के लिए माफ़ी चाहते हैं.'

बताते चलें, फ़्लाइट निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देरी से मैडिसन पहुंच गई. सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

वीडियो: यात्रियों से भरी फ्लाइट ने मांगी लैंडिंग की इजाजत, पाकिस्तान ने अपना असली चेहरा दिखा दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement