'लाहौर अभी छोड़ दीजिए', अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को दिया निर्देश
Operation Sindoor: अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत लाहौर छोड़ने के लिए कहा है. एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि अगर हो सके तो अमेरिकी दूतावास के कर्मचारी और नागरिक लाहौर छोड़कर निकल जाएं.

पाकिस्तान के लाहौर में ड्रोन धमाकों और हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की रिपोर्ट्स के बाद अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने अपने कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक जितनी जल्दी हो सके, लाहौर छोड़कर निकल जाएं. ये चेतावनी पंजाब क्षेत्र में रह रहे अमेरिकी नागरिकों के लिए भी जारी की गई है. अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी सुरक्षा अलर्ट के अनुसार, लाहौर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में कई ड्रोन गिरने और विस्फोटों की खबरें सामने आई हैं. इसके साथ ही, हवाई क्षेत्र में संभावित उल्लंघन को लेकर भी चिंता जताई गई है.
ऐसी स्थिति में दूतावास ने अपने सभी कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट होने के निर्देश दिए हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि सुरक्षा एजेंसियों से यह भी संकेत मिले हैं कि लाहौर के मुख्य एयरपोर्ट के आसपास के कुछ इलाकों में निकासी (Evacuation) की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है. अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान में मौजूद सभी अमेरिकी नागरिकों से अपील की है कि वे अगर किसी संघर्ष प्रभावित क्षेत्र में हैं और सुरक्षित रूप से निकल सकते हैं, तो जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं.
अगर निकलना संभव नहीं है तो सुरक्षित स्थान पर रहकर स्थिति सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने ट्रैवेल डॉक्युमेंट्स अपडेट रखें और हमेशा अपने साथ रखें. हालात के बारे में जानने के लिए लोकल मीडिया पर नजर बनाए रखें. पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास अपने स्पेशल मैसेज सिस्टम के जरिए उन्हें जरूरी अपडेट भेजते रहेंगे. ऐसे में सभी नागरिक ये जरूर सुनिश्चित करें कि उनका नाम स्मार्ट ट्रैवलर नामांकन कार्यक्रम (STEP) में दर्ज हो. अमेरिकी नागरिकों को अधिकारियों के साथ सहयोग करने और अपना पहचान पत्र हमेशा अपने साथ रखने के लिए कहा गया है.
लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्तबता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है. वह भारत के तमाम इलाकों पर लगातार हमले की कोशिश कर रहा है. हालांकि, भारतीय सेना ने इन कोशिशों को नाकाम कर दिया है. साथ ही, पाकिस्तान की हिमाकत का जवाब देने के लिए लाहौर, कराची, रावलपिंडी और सियालकोट में HQ-9 समेत पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है. भारत सरकार के मुताबिक लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह बर्बाद हो गया है.
वीडियो: Operation Sindoor पर भारतीय सेना की तारीफ, Tauqeer Raza ने Pakistan को दिखाया आईना