The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US citizen tried to hijack tro...

चाकू की नोक पर हाईजैक हुआ प्लेन, 'मसीहा' बनकर आए पैसेंजर ने सबकी जान बचा ली

US citizen tried to hijack flight: बेलीज में एक प्लेन को चाकू की नोक पर हाईजैक करने की कोशिश की गई. इस दौरान प्लेन में सवार एक यात्री ने गोली मारकर हमलावर को ढेर कर दिया. तीन यात्री इस हमले में घायल हुए.

Advertisement
Plane Hijack
हमलावर ने पायलट से कहा कि प्लेन देश के बाहर उड़ा ले चलो (Photo: India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
18 अप्रैल 2025 (Published: 02:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेलीज (Belize) सेंट्रल अमेरिका का एक छोटा-सा देश है. यहां की एयरलाइन है- ट्रॉपिक एयर (Tropic Air). गुरुवार को इस एयरलाइन्स का एक छोटा सा विमान 14 लोगों को लेकर सैन पेड्रो (San Pedro) के लिए उड़ा. अचानक से एक व्यक्ति ने चाकू की नोक पर विमान को हाईजैक कर लिया. हवा में चाकू लहराते हुए उसने विमान पर कब्जा करने की कोशिश की. इस प्रयास में हमलावर ने तीन यात्रियों को घायल भी कर दिया. तभी एक यात्री ‘मसीहा’ बनकर सामने आया. उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और हाईजैकर पर गोली चला दी. वो वहीं ढेर हो गया. 

क्या मामला है? विस्तार से बताते हैं,

इंडिया टुडे ने एबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि कैलिफोर्निया के 49 साल के हमलावर अकिनीला सावा टेलर (Akinyela Sawa Taylor) ने हफ्ते भर पहले ही बेलीज में एंट्री ली थी. पुलिस के अनुसार उसे देश में एंट्री लेने से रोका गया था. प्लेन हाईजैक करने के बाद उसने पायलट से डिमांड की कि वो जहाज को देश से बाहर उड़ा ले चले. इसके लिए उसने और फ्यूल की भी मांग की थी. लेकिन इससे पहले कि वह प्लेन पर कंट्रोल कर पाता, घायल यात्रियों में से एक ने उसे गोली मार दी. गोली मारने वाले यात्री के पास लाइसेंसी बंदूक थी. उसने हमलावर को सीने पर गोली मारी. 

फर्स्टपोस्ट के अनुसार, ब्रेकिंग बेलीज न्यूज को एयरपोर्ट के एक सूत्र ने बताया, 'साढ़े 8 बजे के आसपास टेलर ने प्लेन के अंदर चाकू लहराकर उसे हाईजैक करने की कोशिश की. इसके तुरंत बाद फिलिप एस.डब्ल्यू. गोल्डसन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई. सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं. एयरपोर्ट के कर्मचारी बेहद सहम गए थे.' विमान के अंदर झड़प किस बात को लेकर हुई थी, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. हाईजैक की कोशिश में हमलावर ने पायलट समेत तीन लोगों को घायल भी कर दिया था.'

गोली लगने से हमलावर की मौत के बाद प्लेन हाईजैक तो नहीं हुआ लेकिन रास्ता जरूर भटक गया. इमरजेंसी लैंडिंग से पहले दो घंटे तक वह हवा में दिशाहीन भटकता रहा. बाद में एक पुलिस हेलीकॉप्टर ने प्लेन को एस्कॉर्ट किया. तब जाकर तटीय शहर लेडीविले में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हो पाई. तब तक प्लेन में बहुत थोड़ा ही फ्यूल बचा था. 

एयरपोर्ट पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर घायल अवस्था में था और उसके चेहरे पर खून लगा था. लैंडिंग के दौरान पुलिस ने विमान को घेर लिया. घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हमलावर टेलर को भी इलाज के लिए ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  जिस यात्री ने हमलावर को मारा वो आम यात्री था या प्लेन की हिफाजत के लिए तैनात एयर मार्शल, इस बारे में अभी साफ जानकारी नहीं मिल पाई है.

कहां है बेलीज देश

बेलीज मध्य अमेरिका का एक छोटा सा देश है. यहां लगभग 4 लाख 10 हजार 825 लोग रहते हैं. आधी से ज़्यादा यानी 52.9 फीसदी आबादी मेस्टिज़ो है. 24.9% क्रिओल हैं, 10.6% माया हैं और 6.1% गारिफुना हैं. ईसाई यहां का प्रमुख धर्म है. यह मध्य अमेरिका का सबसे कम आबादी वाला देश है. लगभग एक-चौथाई आबादी बेलीज सिटी में रहती है. बाकी लोग छोटे गांवों में रहते हैं.

वीडियो: UP के रामपुर में 11 साल की मूक बधिर बच्ची से रेप, Encounter के दौरान पुलिस ने आरोपी को धरा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement