अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में बीच एग्जाम जमकर फायरिंग, 2 की जान गई, 8 जख्मी
गोलीबारी की घटना Brown University की बारस और होली बिल्डिंग के पास हुई. यहां इंजीनियरिंग और फिजिक्स विभाग मौजूद हैं. इस बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लैब, क्लासरूम और ऑफिस हैं. पुलिस ने लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी है. आरोपी की तलाश जारी है.

अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में रविवार, 14 दिसंबर को गोलीबारी हुई. घटना के समय यूनिवर्सिटी में फाइनल परीक्षाएं चल रही थीं. गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलीबारी की घटना यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग बिल्डिंग में हुई. गोली चलाने वाले कितने लोग थे और क्यों उन्होंने गोली चलायी? इस पर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी की घटना यूनिवर्सिटी की बारस और होली बिल्डिंग के पास हुई. यहां इंजीनियरिंग और फिजिक्स विभाग मौजूद हैं. इस बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लैब, क्लासरूम और ऑफिस हैं. घटना के समय इंजीनियरिंग की परीक्षाएं चल रही थीं. सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची.
डिप्टी पुलिस चीफ टिमोथी ओहारा का कहना है कि संदिग्ध एक पुरुष था. उसने काले कपड़े पहने थे. आखिरी बार उसे बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखा गया था. जान गंवाने वालों और घायलों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है.
वहीं, प्रोविडेंस शहर के मेयर ब्रेट स्माइली ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पूरे कैंपस में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. गोलीबारी के कई घंटे बाद तक भी पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी रही. आसपास के इलाकों में घर से बाहर न निकलने का आदेश जारी किया गया है. मेयर ने स्थानीय लोगों से अपील की कि जब तक इलाका सुरक्षित घोषित न हो जाए, वे घरों के अंदर ही रहें.
उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी दी गई है और FBI मौके पर मौजूद है. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और FBI पूरी मदद कर रही है. प्रोविडेंस की मुख्य जन सूचना अधिकारी क्रिस्टी डॉसरेइस ने कहा कि पुलिस घटनास्थल से जानकारी इकट्ठा कर रही है. FBI इस काम में उनकी मदद कर रही है.

बता दें कि ब्राउन यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट संस्थान है. यहां करीब 7,300 अंडरग्रेजुएट और 3,000 से ज्यादा ग्रेजुएट छात्र पढ़ते हैं.
वीडियो: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकी?

.webp?width=60)

