The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • us bombs Iran's 3 nuclear site...

ईरान-इजरायल जंग में कूदा अमेरिका, 3 परमाणु ठिकानों पर अंधाधुंध बमबारी, गिराए बंकर बस्टर बम

इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिकी की एंट्री हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है.

Advertisement
us bombs Iran's 3 nuclear sites Fordo included iran israel war donald trump
अमेरिकी हमलों में फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट्स शामिल हैं (फोटो: AP)
pic
अर्पित कटियार
22 जून 2025 (Updated: 22 जून 2025, 08:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका ने हमला कर दिया है (US Attacks Iran). इनमें फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट्स शामिल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी लड़ाकू विमान अब ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर हैं और सुरक्षित रूप से अपने बेस की तरफ लौट रहे हैं.

एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि अमेरिका ने इस हमले को अंजाम देने के लिए अपने B2 बॉम्बर प्लेन का इस्तेमाल किया था. हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इस हमले में इजरायली सेना शामिल थी या नहीं. डॉनल्ट ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट पर कहा,

हमने ईरान में तीन न्यूक्लियर साइट्स पर अपना बहुत सफल हमला पूरा कर लिया है, जिसमें फोर्डो, नतांज और इस्फहान शामिल हैं. फोर्डो पर बमों का पूरा पेलोड गिराया गया. सभी लड़ाकू विमान सुरक्षित रूप से अपने घर के रास्ते पर हैं.

us bombs nuclear sites
(फोटो: X)

ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमलों के एलान के तुरंत बाद ट्रंप ने एक दूसरी पोस्ट की. जिसमें ट्रंप ने कहा,

मैं ईरान में हमारे सफल सैन्य अभियान के बारे में व्हाइट हाउस में रात 10:00 बजे राष्ट्र के नाम एक संबोधन दूंगा. यह संयुक्त राज्य अमेरिका, इजरायल और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. ईरान को अब इस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत होना चाहिए.

us bombs nuclear sites
(फोटो: X)

हमले के बाद रॉयटर्स को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि यह एक बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा,

ये असाधारण पायलट और प्रतिभाशाली लोग जिन्होंने यह किया, वे अद्भुत हैं और जैसा कि आप जानते हैं कि तीनों साइट्स पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं. हम अंदर गए और बाकी दो जगहों को भी नष्ट कर दिया. फोर्डो चला गया और बाकी दो भी अब नहीं रहे.

उन्होंने कहा कि ईरान को तुरंत रुक जाना चाहिए, वरना उन्हें फिर से मारा जाएगा. 

ईरान ने पुष्टि की

ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी के मुताबिक, ईरान के एक अधिकारी ने स्वीकार किया है कि फोर्डो न्यूक्लियर साइट के एक हिस्से पर हवाई हमला हुआ. इसके बाद इस्फहान के सिक्योरिटी डिप्टी गवर्नर अकबर सालेही ने कहा,

नातांज और इस्फहान में कई धमाके सुने गए. हमने इस्फहान और नातांज के न्यूक्लियर साइट्स के पास हमले देखे.

ट्रंप द्वारा बताए गए सभी तीन साइट्स पर हमलों की अब ईरानी अधिकारियों ने पुष्टि कर दी है. लेकिन ईरान ने दावा किया है कि हमले से कुछ वक्त पहले ही तीनों साइट्स को खाली करा दिया गया था. ईरानी अधिकारी हसन अबेदिनी ने सरकारी टीवी पर लाइव आकर बताया कि अगर ट्रंप जो कह रहे हैं वह सच भी है तो भी ईरान को कोई बड़ा झटका नहीं लगा, क्योंकि सारा सामान पहले ही निकाल लिया गया था.

iran attacks
फोटो: इंडिया टुडे 

ये भी पढ़ें: क्या है 'क्लस्टर बम' जिसे कई देश नहीं चलाते, लेकिन ईरान ने इजरायल में तबाही मचा दी?

अब आगे क्या?

इजरायल और ईरान की जंग में अमेरिका की एंट्री हो चुकी है. हमले के बाद ईरान ने धमकी देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अब हर अमेरिकी नागरिक और सैनिक ईरान का टारगेट है. इससे पहले यमन में ईरान समर्थित हूतियों ने धमकी दी थी कि अगर अमेरिका ईरान में सैन्य रूप से शामिल हुआ तो वे लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर हमले फिर से शुरू कर देंगे. साथ ही अब इस बात का खतरा रहेगा कि ईरान, क्षेत्र में अमेरिकी और सैन्य संपत्तियों पर जवाबी कार्रवाई करेगा. ईरान ने धमकी दी थी कि अगर उस पर हमला हुआ तो वह मिडिल ईस्ट में स्थित अमेरिकी ठिकानों पर हमला करेगा. बताते चलें कि अमेरिका ने इस क्षेत्र में करीब 40,000 सैनिक तैनात किए हैं. जो अब हाई अलर्ट हैं. 

वीडियो: Iran-Israel: क्या Fordo न्यूक्लियर प्लांट उड़ाने Trump ने भेज दिया B-2 Stealth Bomber?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement