The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US america Plane Crash update ...

अमेरिका में भीषण विमान हादसा, हेलीकॉप्टर से टकराया प्लेन, 19 लोगों की मौत

Washington DC Plane Crash: प्लेन में लगभग 64 यात्री सवार थे. ये हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड होने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर की उससे टक्कर हो गई.

Advertisement
US america Plane Crash update in Washington DC Army helicopter collides with plane 19 people killed
टक्कर होने के बाद प्लेन और हेलीकॉप्टर नदी में जा गिरे (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
30 जनवरी 2025 (Updated: 30 जनवरी 2025, 11:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के वांशिगटन डीसी (Washington DC) में एक यात्री प्लेन और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया (US Plane Crash). टक्कर होने के बाद प्लेन और हेलीकॉप्टर नदी में जा गिरे. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. नदी से अब तक 19 शवों को बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि प्लेन में 64 लोग सवार थे. ये हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड होने जा रहा था. तभी पीछे से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर की उससे टक्कर हो गई.

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमें खबर मिली है कि PSA द्वारा ऑपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वॉशिंगटन ‘रीगन नेशनल एयरपोर्ट’ आ रहा था. वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि 65 यात्रियों की क्षमता वाले प्लेन में क्रू मेंबर सहित 64 यात्री सवार थे. जबकि जिस अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से उसकी टक्कर हुई उसमें तीन 3 सवार थे. यह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था. इस हादसे में अब तक किसी को नहीं बचाया जा सका है.

ये भी पढ़ें: पिछले 5 साल में हुए ये बड़े विमान हादसे, कभी पायलट की गलती कभी कुछ और, सैकड़ों ने गंवाई जान

ट्रंप ने जताया दुख

इस हादसे की जानकारी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को दी गई. व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किए गए बयान में ट्रंप ने कहा कि भगवान पीड़ितों की आत्मा को शांति दे. मैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं. वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा-

“हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, फिलहाल बेहतरी की उम्मीद करते हैं.”

बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद प्लेन और हेलीकॉप्टर पोटोमैक नदी में जा गिरे. DC पुलिस का कहना है कि प्लेन की जिस हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई, वह मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट का नहीं था. फिलहाल, रेस्क्यू अभियान शुरू होने की वजह से एयरपोर्ट पर सभी उड़ाने और लैंडिंग रोक दी गई हैं.

वीडियो: कजाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश के बाद वीडियो में क्या दिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement