The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • US Adoptive mother accused of forced conversion odisha women retracted her statement

जिसने गोद लिया, उस पर लगाया धर्म-परिवर्तन का आरोप, अब यूएस से लौटकर कहा- 'मैंने झूठ बोला'

अमेरिका में जिस मां ने अच्छी जिंदगी दी, उसपर लड़की ने बहुत गंदे आरोप लगाए. और भारत सरकार से अपील की कि बहुत परेशान हूं, मुझे वापस बुला लो. अब भारत आकर प्लेन से उतरते ही लड़की बोली- 'मैंने झूठे आरोप लगाए थे'.

Advertisement
US Adoptive mother accused of forced conversion odisha women retracted her statement
पूजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी दत्तक मां पर गंभीर आरोप लगाए. (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
26 नवंबर 2025 (Updated: 26 नवंबर 2025, 01:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2018 में एक भारतीय-अमेरिकी महिला ने ओडिशा से एक 14 साल की लड़की को गोद लिया. 2025 में उसी लड़की ने उन पर शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया. विदेश मंत्रालय ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और लड़की को ओडिशा वापस लाया गया. लेकिन भारत आने के बाद वह अपने आरोपों से मुकर गई और कहा कि यह सब उसने भारत लौटने के लिए किया था.

पूरा मामला क्या है?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, खुद को पूजा बताने वाली 21 साल की युवती ने 13 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में पूजा ने अपनी दत्तक मां पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए. साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उनकी मां ने उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया. एक क्लिप में कथित तौर पर उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है,

मैं भारत में रहती थी... लेकिन जब से मैं अमेरिका आई हूं, मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं. जब मैं भारत में थी, तब मैं बहुत खुश थी. और मैं वापस जाना चाहती हूं. मैं मोहन बाबू (मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी) से अनुरोध करती हूं कि वे मुझे ओडिशा वापस लाने में मदद करें…

एक दूसरी क्लिप में युवती ने कहा, "वे (दत्तक मां) ईसाई हैं. मैं एक हिंदू लड़की हूं. वे मुझे ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रही हैं. जब मैं मना करती हूं, तो वे मुझे परेशान करती है."

आरोपों से किया ‘किनारा’

वीडियो वायरल होने के बाद, ओडिशा के अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा, जिसके बाद पूजा को इमरजेंसी पासपोर्ट पर ओडिशा वापस लाया गया. लेकिन मंगलवार, 25 नवंबर को भारत लौटने के बाद, पूजा ने अपनी दत्तक मां पर लगाए गए आरोपों से किनारा कर लिया. बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने कहा, 

मैंने वीडियो में जो कुछ भी कहा था, वह झूठ है. मैंने ये वीडियो इसलिए बनाए क्योंकि मैं ओडिशा लौटना चाहती थी. मेरी दत्तक मां ने मुझे कभी प्रताड़ित नहीं किया और न ही मुझे धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया. मैंने झूठ बोला और खुद ही ये वीडियो बनाए. 

पूजा ने अमेरिकी अधिकारियों से अपील की उनकी दत्तक मां को रिहा कर दिया जाए. 

क्या थी वजह?

पूजा ने बताया कि वे बालासोर के रहने वाले एक शख्स से प्यार करती हैं और ओडिशा में रहना चाहती हैं. उसने कहा कि वे उसके साथ स्कूल में पढ़ी थीं और 2024 में सोशल मीडिया के जरिए फिर से संपर्क में आईं. पूजा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 

मुझे वह आदमी पसंद है और मैं उससे शादी करना चाहती हूं. झूठे आरोप लगाकर वीडियो बनाने का आइडिया मेरा ही था ताकि मैं भारत लौट सकूं. मुझे अमेरिका का लाइफस्टाइल पसंद नहीं था. लेकिन मैंने शोषण और धर्मांतरण से जुड़े जो भी आरोप लगाए हैं, वे झूठे हैं.

पूजा ने यह भी बताया कि अमेरिका में उनकी जान को कभी खतरा नहीं था. 

2018 में लिया था गोद

अधिकारियों ने बताया कि 2018 में भुवनेश्वर के एक चाइल्डकेयर होम से 14 साल की लड़की को अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की एक सिंगल मदर ने गोद लिया था. इससे पहले, लड़की को बेंगलुरु से बचाया गया था और उसे ओडिशा के बालासोर जिले में एक चाइल्डकेयर होम में रखा गया था, जहां से उसे भुवनेश्वर लाया गया था.

फिलहाल, बालासोर जिला प्रशासन ने अमेरिका से लौटने के बाद पूजा को राहत एवं पुनर्वास गृह में रखा है. एक अधिकारी ने बताया, 

चूंकि उसका यहां कोई रिश्तेदार नहीं है, इसलिए हम पहले उसके पिछले रिकॉर्ड की जांच करेंगे. हम उस शख्स के बैकग्राउंड की भी जांच करेंगे जिसके साथ वह रहना चाहती है. कानूनी तौर पर जो भी संभव होगा, किया जाएगा.

झूठे आरोपों पर कार्रवाई के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि वे चाहते हैं कि पहले उनका यह मामला निपट जाए.

वीडियो: ओडिशा में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, पुलिस को जांच में क्या मिला?

Advertisement

Advertisement

()