शिवसैनिक बनते ही उर्मिला ने कंगना रनौत पर क्या कहा?
उर्मिला ने अभी कल ही शिवसेना जॉइन की है.
Advertisement

उर्मिला मातोंड़कर को एमएलसी के लिए नॉमिनेट किया गया है. फोटो - ट्विटर
उर्मिला ने कंगना वाले सवाल पर कहा,अभिनेत्री @UrmilaMatondkar जी यांनी आज मातोश्री निवासस्थानी शिवसेना पक्षप्रमुख, मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांच्या उपस्थितीत आणि सौ. रश्मीताई ठाकरे यांच्या हस्ते शिवबंधन बांधून शिवसेनेत जाहीर प्रवेश केला. pic.twitter.com/lAv21HjbaH
— ShivSena - शिवसेना (@ShivSena) December 1, 2020
मुझे लगता है कि कंगना के बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है. उनको अब ज्यादा अहमियत देने की जरूरत नहीं है. हर किसी को आलोचना करने का हक और आजादी है, उन्हें भी है. मैं आज ये क्लियर करना चाहूंगी कि मैंने पहले किसी इंटरव्यू में कंगना की बात पर रिस्पॉन्ड नहीं किया.उर्मिला के पार्टी जॉइन करने का ऑफिशियल अनाउंसमेंट 1 दिसम्बर को हुआ. हालांकि, इससे पहले भी उर्मिला उद्धव सरकार की तारीफ में ट्वीट कर चुकी हैं.
Heartening to see #maharashtragovt doing a great job in challenging times of #COVID19 It’s going to be a long battle n so each little victory matters. Good work all in govt., medical field n @DGPMaharashtra 👍🏻🙏🏼@CMOMaharashtra @PawarSpeaks @bb_thorat pic.twitter.com/yJW54YIlK7 — Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) November 25, 2020पार्टी जॉइन करने का इवेंट महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के घर हुआ. इससे पहले कांग्रेस की उम्मीदवार रही उर्मिला इलेक्शन नहीं जीत पाई थी. कॉन्फ्रन्स में उनसे अपनी पुरानी पार्टी पर भी सवाल किये गए. जिसपर उन्होंने कहा, मुझे कांग्रेस पार्टी छोड़े हुए 14 महीने हो गए, 14 घंटे नहीं. बड़ा फर्क आ जाता है जब लोग पार्टी छोड़ तुरंत दूसरी जॉइन कर लेते हैं. पर मुझे लगता है कि महा विकास अघाडी सरकार ने प्रदेश में बहुत अच्छा काम किया है. उद्धव जी ने राज्य का बहुत अच्छे से ध्यान रखा है. बता दें कि महाराष्ट्र लेजिस्लेटिव काउन्सिल के लिए 12 नाम दिए गए थे. उर्मिला का नाम उनमें से एक था.