UPTET पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द, सोशल मीडिया पर लोग क्या बोले?
वॉट्सऐप पर पेपर लीक, 21 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होने वाले थे.
Advertisement

UPTET से जुड़ी कुछ इस तरह की मीम्स ट्विटर पर शेयर की जा रही हैं (सोर्स: ट्विटर)
#UPTET exam cancelled following paper leak ?
UPTET Aspirants right now #uptet2021 #uptetexam pic.twitter.com/tffaUnPE05 — Muskan Upadhyay (@upadhyay_m_06) November 28, 2021
After #UPTET exams got cancelled due paper leak # UPTET Parents be like #uptet2021#paperleakpic.twitter.com/z2bneTgHAD — Anveshka Das (@AnveshkaD) November 28, 2021
After #UPTET Exam Cancelled due to paper leak..!! Meanwhile #UPTET Parents to Aspirants#uptet2021 #uptetexam pic.twitter.com/v1UTl8195T — Ayesha (@Ayesha86627087) November 28, 2021
Up TET exam cancelled due to paper leak.#UPTET #uptet2021 pic.twitter.com/U5nKO2msVe
— abhinav singh (@abhinav4955) November 28, 2021
#UPTET paper leaked this morning and Paper cancelled.#uptet2021 Meanwhile innocent studious students:- pic.twitter.com/nCMRRhsHnO — Mindblower81 (@Mindblower81) November 28, 2021वहीं हर्षदेव नाम के एक ट्विटर यूजर ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया,
नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश इतना गरीब है कि उनको #UPTET का पेपर बेचना पड़ रहा है.
कई ट्विटर यूजर्स ने तो योगी सरकार को इस मामले में घेरा. लिखा कि UP TET परीक्षा रद्द होना पूरी तरह से सरकार की विफलता है. वही एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह निराश करने वाला है. यह बिल्कुल स्वीकार करने वाली बात नहीं है. युवा ही ताकत है. अगर भर्ती नहीं होगी तो बेरोजगारी बढ़ेगी. और दूसरी समस्याएं पैदा होंगी. पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.UP is so poor that they are selling #uptet2021 paper according to #NITIAayog list..
— HARSH DEV ARYA (@HarshDev_Arya) November 28, 2021
Complete failure of UP Govt. UP TET Exam paper leaked! #UPTET @UPGovt #uptet2021 — وارث, वारिस , Waris (@warisjaved1755) November 28, 2021
वहीं अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा,Really so sad. This is not acceptable, youth is the power. If no vacancies, unemployment rises, vast problem will be ahead.#CMYogiAdityanath should take strict action against who leaked this paper.#UPTET#uptet2021
— Asheesh Chauhan (@Asheesh63346466) November 28, 2021
पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद यूपी की STF ने पूरे राज्य में छापेमारी कर इस मामले से जुड़े 23 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रयागराज, मेरठ और लखनऊ जिलों में से कई आरोपी दबोचे गए हैं. जिनमें मेरठ से 3, लखनऊ से 4, शामली से 3, अयोध्या से 2, कौशांबी से 1 और प्रयागराज से 13 लोग गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पहली पाली का पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाना था, दूसरी पाली का पेपर दोपहर 2:30 से 5 बजे तक आयोजित होना था. इस परीक्षा में राज्य के 21 लाख कैंडिडेट शामिल होने वाले थे. परीक्षा रद्द होने से कैंडिडेट्स निराश हैं. वहीं सरकार की ओर से कहा गया है कि परीक्षा एक महीने के अंदर दोबारा आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा में दोबारा शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. भले ही सरकार एक महीने में दोबारा परीक्षा कराने की बात कह रही है लेकिन विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने इसे सरकार की असफलता बताया है.सर्द रातों में निकले थे घरों से परीक्षा देने- चंद पैसे लेकर
सेंटर पहुँचे तो - परीक्षा रद्द#UPTET नाकाम उत्तर प्रदेश सरकार.#uptet2021 #upgoverment pic.twitter.com/T0lcw2nSic — abhishek yuvi (@abhishekyuvi_P) November 28, 2021