जब UPSC CSE का रिजल्ट आया तो उसमें कई ऐसे छात्र चुने गए, जिनका जीवन अभाव मेंबीता लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले विशालएक ऐसा ही छात्र है. इनके पिता का देहांत हो चुका है और मां बड़ी मुश्किल से घरचलाती हैं. विशाल ने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और सफल रहे.इस यात्रा में परिवार उनके साथ था, शिक्षक गौरीशंकर ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहितकिया. देखें वीडियो.