The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Upsc 2022 results topper Ishita Kishore was asked about her interest in sports during main interview

इशिता किशोर के UPSC टॉपर बनने में स्पोर्ट्स का बड़ा रोल, सिर्फ पढ़ने वालों को उनकी सुननी चाहिए

UPSC क्रैक करना 'खेल' नहीं, फिर टॉपर इशिता किशोर ने खेल-खेल में कैसे टॉप कर लिया?

Advertisement
upsc topper ishita kishore
इशिता किशोर के UPSC टॉपर बनने में स्पोर्ट्स का भी बड़ा रोल है. (फोटो: लल्लनटॉप और unsplash.com)
pic
सुरभि गुप्ता
23 मई 2023 (Updated: 25 मई 2023, 12:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

UPSC सिविल सर्विसेज 2022 एग्जाम टॉप करने वाली इशिता किशोर स्पोर्ट्स पर्सन हैं. नेशनल लेवल तक फुटबॉल और बास्केटबॉल खेला है. UPSC एग्जाम के इंटरव्यू में उनसे इसी से जुड़ा एक दिलचस्प सवाल पूछा गया था. जिसका इशिता ने बहुत ही बेहतरीन जवाब दिया था. दरअसल, इशिता से सवाल किया गया था कि उनकी स्पोर्ट्स की नॉलेज का प्रशासन में क्या इस्तेमाल होगा. 

'आप स्पोर्ट्स पर्सन हैं, इसका प्रशासन में क्या इस्तेमाल?'

इस पर इशिता ने जवाब दिया था,

"स्पोर्ट्स से हम सीखते हैं कि टीम वर्क क्या होता है और सिविल सर्वेंट भी टीम में काम करते हैं. वो बहुत लोगों के साथ काम करते हैं. दूसरी ये चीज कि हम स्पोर्ट्स से हार का सामना करना सीखते हैं. हार से डर नहीं लगता."

UPSC सिविल सर्विसेज 2022 एग्जाम की टॉपर इशिता किशोर (Ishita Kishore) के इंटरव्यू का अनुभव कैसा था? उनसे और किस तरह के सवाल पूछे गए थे? इस बारे में इशिता ने लल्लनटॉप की सोनल पटेरिया से बातचीत की. इशिता ने बताया कि उनका इंटरव्यू एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा.

इशिता ने कहा,

“बहुत कम्फर्टिंग था. जब मैंने एंट्री की, उन्होंने पहले ही कहा कि देखिए हर इंसान सब कुछ नहीं जान सकता और हम भी सब कुछ नहीं जानते हैं. अगर आपको कुछ नहीं आता, तो आप ईमानदारी से बता दीजिए. उस चीज ने बहुत कम्फर्टेबल किया और मुझे कॉन्फिडेंस दिया. मैंने भी ईमानदारी से जवाब दिया.”

क्या कोई अजीब सवाल पूछा गया था?

UPSC इंटरव्यू के बारे में तरह-तरह की बातें की जाती रही हैं कि इसमें अंडा पहले आया या मुर्गी जैसे सवाल पूछे जाते हैं. इस पर इशिता ने बताया कि उनसे ऐसा कुछ नहीं पूछा गया था. इशिता ने बताया कि उनसे, जो चीजें हम अपने आसपास देखते हैं, जो चीजें चल रही हैं, उसी पर सवाल किया गया था. जैसे पंचायत, जलवायु परिवर्तन, रिसर्च कल्चर, भारत-चीन संबंध के बारे में चर्चा हुई थी.

इशिता अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती हैं. सिविल सर्विसेस परीक्षा में उनकी यह तीसरी कोशिश थी. 27 साल की इशिता दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: एक महीने से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अब बृजभूषण ने क्या चैलेंज दे दिया?

Advertisement