UPSC CSE 2022 का रिजल्ट आ गया है. टॉप 5 रैंक में से 4 लड़कियों ने हासिल किए हैं.टॉपर रही हैं इशिता किशोर (Ishita Kishore). वहीं दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया,तीसरे पर उमा हरथी और चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा हैं. पिछली बार यानी UPSC CSE2021 के सिविल सर्विसेज एग्जाम में श्रुति शर्मा ने टॉप किया था. उन्होंने जामियामिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) से सिविल सर्विसेज की कोचिंगकी थी. इस बार जामिया की इस कोचिंग एकेडमी से 23 स्टूडेंट ने UPSC का एग्जाम क्लियरकिया है. देखें वीडियो.