The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Viral video of poor quality...

यूपी: कॉलेज निर्माण की क्वालिटी इतनी घटिया, विधायक के धक्का देने भर से गिर गई दीवार!

यूपी की रानीगंज विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ आरके वर्मा निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की क्वालिटी चेक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
UP Raniganj MLA RK Verma inspection viral video
रानीगंज से सपा विधायक डॉ आर.के वर्मा (वीडियो स्क्रीनशॉट: ट्विटर/ @DrRKVermamla2)
pic
सुरभि गुप्ता
24 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहा है. कुछ दीवारें ही खड़ी हुई हैं. लेकिन इस निर्माण कार्य की क्वालिटी बेहद घटिया लेवल की है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि कॉलेज की दीवारें धक्का देने भर से ही ढह जा रही हैं. 

इसका खुलासा तब हुआ, जब निर्माण कार्य का निरीक्षण करने स्थानीय विधायक वहां पहुंचे. यूपी की रानीगंज (Raniganj) विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा (RK Verma) गुरुवार, 23 जून को यहां बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान निमार्णाधीन कॉलेज की दीवार उनके धक्का देने भर से ही गिर गई. इतना ही नहीं, बताया ये भी जा रहा है कि उनके चलने भर से ही नींव की ईंटें उखड़ने लगी थीं. सपा विधायक ने अपने निरीक्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला, जो कि वायरल हो गया.

क्या बोले विधायक?

विधायक आरके वर्मा ने कहा कि इस तरह के निर्माण से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं, बल्कि उनकी मौत का इंतजाम कर रही है. उन्होंने वीडियो डालते हुए ट्वीट किया,

ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार कर रही, ये उनकी मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन.

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी विधायक के निरीक्षण का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

भाजपा के राज में, घोर भ्रष्टाचार का कमाल है निराला
बिन सीमेंट, इंजीनियर कॉलेज की ईंटों को जोड़ डाला

विधायक आरके वर्मा ने इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में घटिया सामान के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक आरके वर्मा को इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में लगी पीली ईंटों के साथ ही घटिया किस्म के सीमेंट और बालू भी नज़र आए. इससे नाराज सपा विधायक ने जिलाधिकारी को फोन कर पूरी बात बताई. इसके बाद इंजीनियर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. विधायक के सामने सैम्पल भर कर जांच के लिए लैब भेजा गया.

प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के शिवसत में जंगलों के बीच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जा रहा है. विधायक आरके वर्मा अनियमितता की शिकायत पर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों को अच्छी क्वालिटी के काम का भी निर्देश दिया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement