यूपी चुनाव में सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, पुलिस ने जेल से पकड़कर जेल भेजा
योगी आदित्यनाथ के अलावा लखनऊ रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर बम लगाने और मेरठ में 10 जगह बम धमाके करने की धमकी भी दी गई थी.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी सहित कई बीजेपी नेताओं और दूसरे दलों के नेताओं को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
आगरा की जेल में बंद आरोपी को गोरखपुर लाया गयाआजतक से जुड़े विनीत पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से 4 फरवरी, 2022 को ट्वीट किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जानलेवा हमले की धमकी दी गई थी. उस दौरान गोरखपुर के थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच में सामने आया कि धमकी वाला ट्वीट फिरोजाबाद के सोनू सिंह ने किया था. सोनू सिरसागंज थाने के अहमदपुर का रहने वाला है. पुलिस आरोपी सोनू की तलाश में थी. इस बीच पता चला कि सोनू पिछले एक महीने से आगरा की जेल में बंद है. उसे आगरा से वारंट बी के तहत गोरखपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है.

लेडी डॉन नाम से ट्विटर पर गोरखनाथ मठ में बम लगाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ट्वीट कर यूपी विधानसभा लखनऊ और रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर बम लगाने और मेरठ में 10 जगह बम धमाके करने की धमकी भी दी गई थी.
पहले ट्वीट में लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए लिखा था,
यूपी विधानसभा, लखनऊ और रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर बम लगा दिए हैं. योगी आदित्यनाथ की भी हत्या हो जाएगी. एक घंटे बाद भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मारेगी. मानव बम भी है. राशिद ने बम लगाए हैं.
दूसरे ट्वीट में गोरखपुर पुलिस को टैग करते हुए लिखा गया था,
गोरखनाथ मठ में 8 जगह सुलेमान भाई ने बम लगा दिए हैं. योगी आदित्यनाथ के चीथड़े-चीथड़े उड़ जाएंगे.
तीसरे ट्वीट में मेरठ पुलिस को टैग करते हुए लिखा था,
ठीक एक घंटे बाद मेरठ सीडीए आर्मी कैंट में बम धमाका होगा. सब के सब मारे जाएंगे. योगी आदित्यनाथ की मौत की सब तैयारी भी हो गई. भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह ने फुरकान भाई से मेरठ में 10 जगह बम लगवा दिए.

चुनाव के दौरान ट्विटर पर किए गए एक और ट्वीट में हापुड़ पुलिस और यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा गया था,
ओवैसी तो एक मोहरा है, असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ हैं. हापुड़ पुलिस भाजपा नेताओं की गाड़ियों पर आरडीएक्स का हमला होगा. यूपी पुलिस अपनी टीम लगाओ, दिल्ली मत देखो. योगी मारा जाएगा.

इसी ट्वीट के बाद आगे लिखा था,
योगी आदित्यनाथ सूरज नहीं देख पाएंगे. सीमा सिंह, यूपी अध्यक्ष भीम सेना की मानव बम बनकर आ रही है, जो योगी का संहार करेगी.
बाद में सारे ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए थे. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. इस दौरान पता चला कि ट्वीट करने वाला सोनू तो पहले से किसी और मामले में आगरा की जेल में है. हालांकि इस मामले के तहत उस पर अलग से कार्रवाई कर फिर जेल भेज दिया गया है.