UP Police Constable भर्ती: पेपर लीक मामले में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से मांगा सबूत
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से पेपर लीक होने के आरोपों पर सबूत मांगे हैं. आपत्ति करने के लिए 23 फरवरी शाम 6 बजे तक का वक्त दिया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती (UP constable recruitment exam) परीक्षा में पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जोरों पर है. इसी बीच यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से परीक्षा में हुई पेपर लीक के दावे को लेकर आपत्ति मांगी है. अभ्यर्थी अपनी आपत्ति 23 फरवरी शाम 6 बजे तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं. बीते 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. 18 फरवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने के दावे किये जाने लगे थे. परीक्षा के पेपर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. पहले तो यूपी पुलिस ने पेपर लीक से इंकार किया था. दबाव बढ़ा तो जांच बिठा दी गई है और अब अभ्यर्थियों से सबूत मांगा जा रहा है. पूरी खबर जानने के लिए वीडियो देखें.