The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP MLC election result samajwadi party collapsed completely raja bhaiya brijesh singh win big

UP MLC चुनाव: सपा की बंपर हार, राजा भैया और बृजेश सिंह ने दिया BJP को तगड़ा वाला झटका!

इस बार के चुनाव की चर्चित सीटों की अगर बात करें, तो वाराणसी सीट से माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल कर ली है. अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय खड़ी हुई थीं. रिजल्ट की बात करें तो इस सीट पर अन्नपूर्णा सिंह को कुल 4 हज़ार 234 वोट मिले. इस सीट पर सपा के उमेश यादव 345 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं बीजेपी के सुदामा पटेल 170 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement
MLC election  results
बाएं से दाएं. अखिलेश यादव, रघुराज प्रताप सिंह और बृजेश सिंह. UP MLC Election में सपा की करारी हार हुई है. (फोटो: PTI/Social Media)
pic
लल्लनटॉप
14 अप्रैल 2022 (Updated: 15 जून 2022, 06:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election) के परिणाम आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के लिए बीती 9 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. वैसे तो चुनाव कुल 36 सीटों पर होना था, लेकिन 9 सीटों पर पहले ही निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए थे. जिन उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया, वो सभी बीजेपी के हैं. 36 सीटों के इस चुनाव में सपा को एक भी सीट नहीं मिली है. 33 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार काबिज हुए हैं, वहीं दो सीटों वाराणसी और आजमगढ़ पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है. और प्रतापगढ़ सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई है.

इस बार के चुनाव की चर्चित सीटों की अगर बात करें, तो वाराणसी सीट से माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल कर ली है. अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय खड़ी हुई थीं. रिजल्ट की बात करें तो इस सीट पर अन्नपूर्णा सिंह को कुल 4 हज़ार 234 वोट मिले. इस सीट पर सपा के उमेश यादव 345 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं बीजेपी के सुदामा पटेल 170 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

दूसरे निर्दलीय विजयी प्रत्याशी हैं विक्रांत सिंह रीशू. ख़बरों के मुताबिक़, विक्रांत पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे हैं. वोट मिले 4 हज़ार 76. सामने थे भाजपा के अरूणकांत यादव जिन्हें 1 हज़ार 262 विट मिले, वहीं सपा के राकेश यादव को 356 वोट मिले.

राजा भैया के साथ अक्षय प्रताप सिंह (फोटो- फेसबुक)

इस चुनाव में प्रतापगढ़ सीट की भी काफी चर्चा हुई. इस सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी से उतरे अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल जी ने जीत हासिल कर ली है. वो राजा भैया के क़रीबी माने जाते हैं. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हरी प्रताप सिंह को हराया. गोपालजी को वोट मिले 1 हज़ार 721. भाजपा के हरिप्रताप सिंह को मिले 614 वोट और सपा प्रत्याशी विजय यादव को मिले 380 वोट.

UP MLC Election में सपा के Kafeel Khan हार गए. (फोटो साभार Twitter Kafeel Khan)
BJP के जीते हुए नाम

रायबरेली सीट पर बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह ने सपा के बीरेंद्र यादव को हरा दिया और देवरिया-कुशीनगर सीट पर सपा के उम्मीदवार डॉक्टर कफील खान की हार गए. उन्हें बीजेपी के डॉक्टर रतनपाल सिंह ने हराया.

लखनऊ-उन्नाव सीट से रामचंद्र प्रधान, रामपुर-बरेली से महाराज सिंह, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह, आगरा-फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, सीतापुर से पवन सिंह चौहान, सुल्तानपुर से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बहराइच-श्रावस्ती से प्रज्ञा त्रिपाठी और कानपुर-फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान विधान परिषद के लिए चुने गए हैं. ये सभी जीते प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं.

इसके अलावा बीजेपी के दूसरे जीते नेताओं में गोंडा से अवधेश कुमार सिंह, बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंश, गोरखपुर-महाराजगंज से सीपी चंद, इटावा-फर्रुखाबाद प्रांशु दत्त, इलाहाबाद से डॉक्टर केपी श्रीवास्तव, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंसू, फैजाबाद से हरिओम पांडे, मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज, झांसी-जालौन से रमा निरंजन, गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल और मुरादाबाद-बिजनौर से सतपाल सैनी की जीत शामिल है.

वीडियो-

Advertisement

Advertisement

()