The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • up kanpur man attempt to rape ...

यूपी: रेप की कोशिश के दौरान महिला ने हाथ में काटा था, घाव के निशान से पकड़ा गया आरोपी!

UP के Kanpur की इस घटना में आरोपी आकिब ने शुरू में कुछ नहीं बताया. लेकिन जब उससे उसके हाथ के घाव के निशान के बारे में पूछा गया तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.

Advertisement
UP Police
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
20 मई 2024 (Updated: 20 मई 2024, 01:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर (Kanpur) में शॉपिंग से लौट रही एक महिला के साथ रेप का प्रयास किया गया था. आरोप के मुताबिक, महिला पर हमला किया गया और बलात्कार की कोशिश की गई. घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 2 किलोमीटर के दायरे में 200 CCTV कैमरों को खंगाला. और तब जाकर आरोपी की पहचान हो पाई. आरोपी को उसके हाथ पर घाव के निशान से पहचाना गया.

इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 14 मई की रात का है. रात के करीब 9 बजे रावतपुर इलाके में एक महिला शॉपिंग करके अपने घर लौट रही थीं. नमक फैक्ट्री चौराहे के पास एक युवक ने उनपर हमला किया. हमलावर ने उन्हें सड़क पर गिरा दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनके साथ रेप का प्रयास किया गया. महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने आरोपी के हाथ पर काट लिया. इसके बाद हमलावर घबरा गया और वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: कानपुर में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट से ईंट बांधने वाला भी पकड़ा गया, आठवीं गिरफ्तारी

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो विचलित करने वाला है. घटना के दो दिन बाद जब वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस ने मामला दर्ज किया. और आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने 2 किलोमीटर के दायरे में लगे 200 CCTV कैमरों की जांच की. युवक के हुलिए के आधार 5 लोगों से पूछताछ की गई.

DCP विजय कुमार ने बताया कि जिन 5 लोगों से पूछताछ की गई, उन्हीं में से एक का नाम आकिब था. आकिब ने शुरूआती पूछताछ में कुछ नहीं बताया. पुलिस की नजर उसके हाथ पर गई. आकिब के हाथ पर किसी के काटने के निशान थे. पुलिस ने जब इस चोट के निशान के बारे में पूछा तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता को बुलाया और उनसे घटना के बारे में फिर से पूछताछ की. तब महिला ने आरोपी के हाथ पर काटने वाली बात बताई. इसके बाद पुलिस ने फिर से आकिब से पूछताछ की तो उसने सब कबूल लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो नशे में था. 

पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि आरोपी के खिलाफ 4 केस पहले से चल रहे हैं. पुलिस ने आरोपी का एक बैग भी बरामद किया है. इस बैग से एक तमंचा और दो अश्लील फोटो मिले हैं. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि कहीं आरोपी ने किसी और महिला पर तो हमला नहीं किया.

वीडियो: कानपुर गैंगरेप केस में विक्टिम की बहन ने बताया उस रात का पूरा सच

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement