The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Ghazipur road accident 6 died while returning from kumbh

गाजीपुर में महाकुंभ श्रद्धालुओं को ट्रक ने कुचला, कम से कम के 6 की मौत

पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे.

Advertisement
Ghazipur Road Accident
हादसे के बाद पिकअप वाहन की तस्वीर. (Aaj Tak)
pic
सौरभ
31 जनवरी 2025 (Updated: 31 जनवरी 2025, 04:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के गाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है. कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे. हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्रशासन ने तुरंत गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा.

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. शुरुआती जांच में सभी घायल और मृतक गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

आजतक से जुड़े विनय कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ से लौट रही पिकअप को वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी. इस टक्कर से पिकअप में बैठे लोग सड़क पर ग‍िर गए. तभी तेज रफ्तार ट्रक इन लोगों को रौंदते हुए निकल गया. ये हादसा इतना वीभत्स था कि दुर्घटना के बाद सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं. अधिकांश शव क्षत-विक्षत स्थिति में थे. परिजन चीख-पुकार रहे थे. इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों और शवों को एंबुलेस से अस्पताल पहुंचाया.

गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 

‘सभी लोग कुंभ से स्नान कर लौट रहे थे. पिकअप में कुल 24 लोग सवार थे. जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हैं. फिलहाल, सभी घायल और मृतकों को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.   हादसे के बाद से आरोपी ट्रक चालक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.’

इस बीच पिकअप की लापरवाही भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि पिकअप में जरूरत से ज्यादा लोगों को बैठाने के लिए उसे लकड़ी के पटरे से दो हिस्सोें में बांटा गया था, ताकि ज्यादा लोगों को बैठाया जा सके. हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने का एक कारण यह भी बताया जा रहा है. 

वीडियो: जयपुर एलपीजी टैंकर दुर्घटना में किसकी गलती थी, अब सच खुलेगा?

Advertisement

Advertisement

()