The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • UP Fatehpur snake bite a man vikas dubey seven time fake claim

7 बार सांप के काटने की बात कह घर-घर में माहौल बना दिया, असल कहानी ये निकली!

Fatehpur के रहने वाले Vikas Dubey नाम के शख्स ने दावा किया कि उसे सांप ने सात बार काट लिया है. जिसकी सच्चाई सामने आई है.

Advertisement
Vikas Dubey, Snake, Fatehpur
विकास दुबे (दाएं) को सात बार सांप काटने की सच्चाई आई सामने (फोटो: आज तक/AI)
pic
रविराज भारद्वाज
17 जुलाई 2024 (Updated: 21 जुलाई 2024, 03:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कुछ दिनों से देश तमाम तरीकों की समस्याओं से जूझ रहा है. कभी बाढ़ से कई इलाकों के डूबने की खबरें सामने आ रही है, तो कभी लैंडस्लाइड की वजह से जानमाल के नुकसान की जानकारी आती है. इसके अलावा बेरोजगारी और क्राइम जैसी तमाम समस्याएं तो हैं ही. लेकिन इन सबके बीच एक घटना जो सबका ध्यान लगातार खींच रही थी, वो थी एक ही शख्स को बार-बार सांप काटने (Snake biting) की खबर. वो भी कोई एक-दो बार नहीं, बल्कि सात-सात बार. अब इस कहानी में एक ट्विस्ट आया है.

दावा किया गया कि यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) के रहने वाले विकास दुबे (Vikas Dubey) नाम के उस शख्स को सांप सिर्फ उसके घर पर ही नहीं, बल्कि रिश्तेदारों के यहां चले जाने पर भी काट ले रहा था. इस मुसीबत ने सिर्फ उस इंसान और उसके परिवार वालों को ही नहीं, बल्कि बाकी लोगों को भी परेशान कर दिया था. खबर जिसने भी पढ़ी, सबका सिर चकरा गया. मामले पर हमारे न्यूजरूम से लेकर तमाम जगहों पर बात होने लगी कि भला ऐसा कैसे हो सकता है? मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार ने जांच के आदेश दिए. डॉक्टर्स की टीम गठित की गई. चार दिन तक मामले की पूरी जांच-पड़ताल हुई. फिर 16 जुलाई को डॉक्टर्स की तीन सदस्यीय टीम ने रिपोर्ट DM को सौंप दी. 

अब घटना की पूरी सच्चाई सामने आई है. इंडिया टुडे से जुड़े नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि विकास नाम के उस शख्स को सांप ने सात बार नहीं, बल्कि सिर्फ एक बार काटा था. अब बात जब ये है तो फिर ये आदमी हर दूसरे दिन सांप काटने की बात क्यों कर रहा है? तो जांच में ये बात सामने आई है कि विकास दुबे को ‘स्नेक फोबिया’ है. उसका इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ से कराने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार के युवक को सांप ने दो बार काटा, उसने सांप को तीन बार काटा, युवक जिंदा है, सांप मर चुका है

पूरे मामले पर डिप्टी CMO आरके वर्मा का बयान भी सामने आया है. डिप्टी CMO के अनुसार, 

“छह बार इलाज के जो पर्चे चेक किए गए हैं उनसे पता चलता है कि युवक को एंटीवेनम (सांप काटने का इंजेक्शन) लगाया गया है. एंटीबायोटिक और अन्य इंजेक्शन भी दिए गए हैं. जांच में स्नेक फोबिया की बात सामने आई है. परिवारजनों से बातचीत कर साइकेट्रिक या मानसिक रोग विशेषज्ञ से युवक का इलाज कराया जाएगा.”

 मामला क्या था?

दरअसल, फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास दुबे के मुताबिक, 2 जून की रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए उन्हें पहली बार सांप ने काटा. जिसके बाद उनके परिजनों ने जल्द ही युवक को पास के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. दावा किया गया इसके बाद ये सिलसिला लगातार चलने लगा और सांप ने कुल सात बार काट लिया. विकास ने इन घटनाओं को लेकर एक और बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हर बार सांप के काटने से पहले उन्हें आभास हो जाता है कि उस पर सांप हमला करने वाला है. 

विकास के मुताबिक, सभी ने उन्हें सलाह दी कि कुछ दिन के लिए वो घर से दूर रहें, ताकि सांप काट ना सके. हैरान-परेशान विकास ने सबकी राय मान ली. और अपनी मौसी के घर राधानगर चले गए. लेकिन मौसी के घर पर भी सांप ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. 28 जून को मौसी के घर पर भी सांप ने विकास को काट लिया. पर सूकून की बात ये है कि इस घटना की सच्चाई सामन आ चुकी है और इस देशव्यापी समस्या का निराकरण हो चुका है.

वीडियो: रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या कप्तान बनेंगे, लेकिन ये पेंच फंस रहा है!

Advertisement

Advertisement

()