बहराइच में भेड़ियों ने अब 5 साल की बच्ची को निशाना बनाया, CM योगी ने कहा कि पकड़ ना पाओ तो गोली मार दो
Bahraich Bhediya Attack in UP: बहराइच जिले के करीब 35 गांवों के लोग इन आदमखोर भेड़ियों से परेशान हैं. अब यूपी के सीएम Yogi Adityanath ने एक हाई लेवल मीटिंग में आदेश किया कि अगर भेड़ियों को पकड़ा ना जा सके तो उन्हें गोली मार दी जाए.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में भेड़ियों का आतंक थम नहीं रहा. 2 से 3 सितंबर की दरम्यानी रात को गिरधरपुर इलाके में भेड़ियों ने फिर से 5 साल की एक बच्ची पर हमला किया. बच्ची के गले और सिर पर चोटें आईं हैं. इससे पहले ढाई साल की एक बच्ची को भेड़ियों ने मार डाला था. वहीं एक 65 साल की महिला पर भी हमला किया था. भेड़ियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हाई लेवल मीटिंग की है. और वन विभाग से कहा है कि अगर भेड़ियों को ज़िंदा पकड़ने में नाकाम रहते हैं तो आदमखोर भेड़ियों गोली मार दी जाए.
योगी आदित्यनाथ ने अपने परामर्श में कहा है,
"भेड़ियों को हर कीमत पर पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए. पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत और राजस्व विभाग को क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करनी चाहिए. लोगों को सुरक्षा उपायों के बारे में भी बताया जाना चाहिए. इसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए."
ये भी पढ़ें: बहराइच में दहशत फैलाने वाला आदमखोर भेड़िया पहुंचा गोरखपुर, उसे देखने के लिए अब टिकट लगेगा!
"गुड़िया, बच्चे, पेशाब…"इससे पहले बहराइच की DM मोनिका रानी ने कहा था कि कुल छह में से चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है. इन्हें पकड़ने के लिए प्रशासन ने कई तरीके अपनाए हैं. वन विभाग के एक सीनियर अफसर के मुताबिक, दिखावटी चारे के तौर पर चमकीले रंग की गुड़ियों के इस्तेमाल किया जा रहा है. इन गुड़ियों को नदी के किनारे, भेड़ियों के आराम करने की जगह और उनके मांदों के करीब रखा जा रहा है. इन गुड़ियों को बच्चों के पेशाब में भिगोया जा रहा है, जिससे इनमें से इंसानों की गंध आए और इस गंध को सूंघते हुए भेड़िये इन जगहों पर पहुंचें.
ड्रोन की मदद से भी इन्हें खोजने और इन पर नजर बनाए रखने की कोशिश की जा रही है.
वन विभाग ‘ऑपरेशन भेड़िया’ के तहत इन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है. जिले के करीब 35 गांव इन हमलों से परेशान हैं. बहराइच DM मोनिका रानी ने बताया है कि 17 जुलाई से भेड़ियों के हमले में नौ लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मरने वालों में सात बच्चे शामिल हैं और करीब 30 लोग घायल हुए हैं. भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं.
वीडियो: बहराइच में भेड़ियों का आतंक, ड्रोन कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

.webp?width=60)

