यूपीः रेप के बाद बच्ची की मौत पर परिवार इंसाफ मांगने पहुंचा तो एसपी ने थप्पड़ जड़ दिए!
एसपी बोले- इतनी मार मारूंगा...
Advertisement

यूपी के आजमगढ़ में पीड़ित परिवार वाले थाने में शिकायत दर्ज न होने पर जब एसपी के पास पहुंचे तो उन्होंने एक युवक को पकड़कर थप्पड़ जड़ दिए. (फोटो आजतक)
"इतनी मार मारूंगा कि तुम्हें ठीक कर दूंगा."इतना ही नहीं, एसपी उस युवक को कॉलर पकड़कर बीच सड़क से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ले गए. (मामला रेप का है, इसलिए हम आपको वीडियो नहीं दिखा रहे हैं.) इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई. लोगों के अलावा विपक्ष भी हमलावर हो गया. समाजवादी पार्टी ने वीडियो ट्वीट करते हुए घटना की आलोचना की. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.पुलिस ने सफाई में क्या कहा? जब मामले के वीडियो वायरल हुए और हंगामा शुरू हुआ तो आजमगढ़ पुलिस की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया. दावा किया गया कि वो युवक एसपी की कार के आगे लेट गया था. कुछ लोग पत्थर मारने आ गए थे. इस वजह से उसे पकड़कर ले गए थे. आज़मगढ़ पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,
"दिनांक 13/10/21 को जनसुनवाई के दौरान थाना रौनापार के कुछ लोगों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर तत्काल एसपी आजमगढ़ के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु आदेश दिया गया. इसके बावजूद उन लोगों द्वारा एसपी के वाहन के आगे लेट जाना व पथराव करने के प्रयास के संबंध में एसपी का आधिकारिक वक्तव्य."आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि,
"बुधवार को रौनापार थाना क्षेत्र के कुछ पुरुष और महिलाएं जन सुनवाई के दौरान मुझसे मिले थे. उनकी जो एप्लीकेशन थी, उस पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश तत्काल कर दिया गया था. जन सुनवाई के उपरांत जब मैं बाहर निकला तो मेरी गाड़ी के आगे एक कम उम्र का लड़का लेट गया. जिसके बाद कुछ लोग पत्थर मारने के लिए सामने आ गए. उसी पर मेरे द्वारा गाड़ी से उतरकर उसको गाड़ी के सामने से हटाकर उसे ऑफिस में लाकर पूछताछ करके कुछ देर बाद छोड़ दिया गया. इसमें कुछ लोगों ने राजनैतिक लाभ लेने के लिए इस तरह का ट्वीट किया है. सोशल मीडिया पर इसमें कोई सत्यता नहीं है."
पीड़ितों का कहना है कि स्थानीय थाने पर लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना की सूचना दी गई. मौत के बारे में भी बताया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी के बाद वो एसपी ऑफिस पहुंचे थे. बहरहाल पीड़ित परिजनों के साथ आजमगढ़ पुलिस के व्यवहार से एक बार फिर यूपी पुलिस को सवालों के कटघरे में आ गई है. हालांकि गुरुवार 14 अक्टूबर की दोपहर आज़मगढ़ पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी कि मामले में आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसमें कोई भी कार्यवाही शेष नहीं है.दिनांक 13/10/21 को जनसुनवाई के दौरान थाना रौनापार के कुछ लोगों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर तत्काल #spazh के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु आदेश दिया गया इसके बावजूद उन लोगों द्वारा #spazh के वाहन के आगे लेट जाना व पथराव करने के प्रयास के संबंध में #Spazh का आधिकारिक वक्तव्य pic.twitter.com/EmEzgywqzg
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) October 13, 2021
थाना रौनापार में बच्ची की हत्या व दुष्कर्म से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार।#UPPolice #adgzonevaranasi #digazamgarh @News18UP #GoodJobCops pic.twitter.com/gpyBPFrMWi — AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) October 14, 2021