स्कूल की चाबी को लेकर टीचर और हेडमास्टर में मार, जमकर चले थप्पड़, SC/ST एक्ट लग गया
दो मास्टरों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि FIR तक हो गई. पुलिस ने SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
.webp?width=210)
यूपी के औरैया में एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के बीच मार हो गई. 13 सितंबर को छुट्टी के बाद स्कूल हेडमास्टर और सहायक अध्यापक के बीच जंग का अखाड़ा बन गया. कथित तौर पर सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक को कई थप्पड़ जड़े. मामला इतना बढ़ गया था कि स्कूल के बाकी स्टाफ और ग्रामीणों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से दोनों को अलग कराया.
आजतक से जुड़े सूर्य प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक विवाद की जड़ थी ताले की चाबी जिसके चक्कर में पुलिस थाना भी हो गया. घटना के बाद हेडमास्टर राजकुमार ने बताया,
मैंने सहायक अध्यापक सुनीत यादव को स्कूल की एक चाबी दी थी. वह कभी चाबी नहीं लाते. उनसे चाबी मांगी गई जिससे हम दूसरे अध्यापक को चाबी दे दें तो उन्होंने कहा हम क्या चपरासी हैं. और उन्होंने मुझे थप्पड़े मारे, जाति सूचक गालियां दीं. मैं डिप्रेशन में हूं. मैं पैरालाइसिस, सुगर, बल्ड प्रेशर का पेशेंट भी हूं. मेरा इलाज चल रहा.
इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संजीव कुमार का भी बयान आया है. उन्होंने जानकारी दी,
13 तारीख को प्रधानाध्यापक राजकुमार और सहायक अध्यापक सुनीत यादव के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ है. खंड शिक्षा अधिकारी से जांच कराई गई है. जांच के उपरांत दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. और जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है.
BSA संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोनों शिक्षकों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है. हेडमास्टर राजकुमार थाने में सहायक अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने SC/ST एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया.
वीडियो: बिहार: शिक्षक भर्ती परीक्षा सप्लिमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने लल्लनटॉप को क्या बताया?