The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Unique Wedding In Rajasthan, Marriage Solemnized At Covid Care Centre With PPE Kits On

शादी के दिन दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने PPE किट पहनाकर लगवाए फेरे

ससुराल की जगह भेजा गया कोविड केयर सेंटर.

Advertisement
Img The Lallantop
(फोटो - शरत कुमार/आजतक)
pic
मयंक
7 दिसंबर 2020 (Updated: 7 दिसंबर 2020, 11:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कोरोना वायरस के दौर में शादी करने वाले हर जोड़े के साथ कुछ न कुछ ऐसा हुआ जो प्लान से अलग था. मसलन, दूल्हा-दुल्हन अलग-अलग शहर में फंस गए तो तारीख टल गई. लॉकडाउन खुलने पर शादी की नई तारीख तो आई पर साथ में मेहमानों की लिस्ट में कटौती हो गई.
किसी शादी में एक मेहमान कोविड पॉज़िटिव निकला तो पूरी बारात को कोविड सेंटर भेज दिया गया. अब राजस्थान के बारां में ऐन शादी के दिन दुल्हन की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गई. शादी की सारी तैयारियां हो गई थीं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने दूल्हा-दुल्हन और पंडित जी को पीपीई किट पहनाकर शादी की रस्में पूरी करवाई. अब ये शादी आस पास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
पूरा कहानी जानिए डिटेल में
अब आप सोच रहे होंगे कि भला दुल्हन को शादी से ठीक पहले कोविड टेस्ट करवाने की क्या ज़रूरत पड़ गई? दरअसल हुआ यूं कि शादी से दो दिन पहले दुल्हन के चाचा की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. इसके बाद पूरे परिवार का कोविड टेस्ट हुआ. शादी वाले दिन रिपोर्ट आई जिसमें दुल्हन और उसकी मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई.
इससे पहले कि स्वास्थ्य विभाग वाले घर पहुंचते, दुल्हन शादी के लिए निकल चुकी थी. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी एकदम फिल्मी स्टाइल में मंडप पर पहुंचे और कहा -
Shadi Nahi Ho Sakti
(फोटो - इंटरनेट)
"ठहरो! ये शादी नहीं हो सकती."
मतलब ऐसा नहीं है कि कभी नहीं हो सकती. अभी मत करो, दुल्हन ठीक हो जाए फिर करो शादी!

वरमाला से पहले स्वास्थ्य विभाग ने पहनाई PPE

ना-नुकुर करने के बावजूद दुल्हन को कोविड-केयर सेंटर ले जाया गया. परिवार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और जिला प्रशासन से काफी मान-मनौअल की. इसके बाद शादी को मंज़ूरी दी गयी लेकिन शर्त रखी गई कि शादी कोविड केयर सेंटर में ही होगी और मंडप में दूल्हा-दुल्हन और पंडित के अलावा कोई नहीं होगा. कन्यादान के लिए लड़की के पिता को भी मंडप में रहने की इजाज़त दी गई. कोविड-केयर सेंटर में ही मंडप सजा. दूल्हा-दुल्हन, पंडित और दुल्हन के पिता को पीपीई किट पहनाई गई. इसके बाद दोनों की शादी हुई.
Thumbnail Image1
पंडितजी ने भी PPE किट पहनकर की मंत्र पढ़े. (फोटो - शरत कुमार/आजतक)

शादी के बाद दुल्हन को कोविड सेंटर में ही भर्ती किया गया.

Advertisement