The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Union minister Raosaheb Danve connected farmers protest to China Pakistan, now claiming he is real farmer

किसानों से माफी मांगने के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए मोदी के मंत्री

राव साहब दानवे चीन-पाकिस्तान भूल गए

Advertisement
Img The Lallantop
केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने चीन-पाकिस्तान के किसान आंदोलन से कनेक्शन की बात से पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया. (फाइल फोटो)
pic
अमित
15 दिसंबर 2020 (Updated: 16 दिसंबर 2020, 05:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
किसान आंदोलन का पाकिस्तान-चाइना कनेक्शन बताने वाले मोदी सरकार के मंत्री राव साहब दानवे से पत्रकारों ने फिर से किसान आंदोलन पर राय पूछ ली. लेकिन इस बार उन्होंने इस पूरे विवाद का ठीकरा मीडिया के सिर पर ही फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि चाइना-पाकिस्तान वाले उनके स्टेटमेंट को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया. वह बोले कि मैं तो देश के किसानों के बारे में गलत बोल ही नहीं सकता, क्योंकि मैं खुद एक असली किसान हूं. इसके लिए उन्होंने कई तर्क दिए.
माफी की बात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले गए
मंत्री राव साहब दानवे की इस बात पर जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अगर ऐसा है तो क्या वह अपने पुराने बयान पर किसानों से माफी मांगने को तैयार हैं? इस पर मंत्री जी प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर ही चले गए. इससे पहले वह पत्रकारों को तरह-तरह के तर्क देकर यह समझाते नजर आए कि वह खुद अपनी दिनचर्या के हिसाब से किसान हैं. उन्होंने कहा
मैं भी असली किसान हूं, कागज़ वाला किसान नहीं. आपने टीवी पर मुझे गाय का दूध निकालते, बैलगाड़ी चलाते, बैलों को चारा खिलाते, बैलों को नहलाते हुए देखा होगा. एक केंद्रीय मंत्री गाय का दूध निकालता है, बैलगाड़ी चलाता है, बैलों को नहलाता है, इसका मतलब मैं नकली किसान नहीं, असली किसान हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मैं ही नहीं, किसान की बेइज्ज़ती कोई भी नहीं कर सकता. लेकिन अगर किसी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है, तो उसका मेरे पास कुछ इलाज नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि खेतीबाड़ी की दुनिया में जिसने जन्म लिया, वो आदमी कभी किसान विरोधी बयान नहीं दे सकता. मैंने अपनी राय आपको स्पष्ट रूप से बता दी है.
Sale(654)
केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे ने खुद को असली किसान बताया लेकिन चीन-पाकिस्तान के बयान पर माफी नहीं मांगी.

क्या बोला था पहले
आंदोलन कर रहे किसानों से जब सरकार की बात हुई थी, तब औरंगाबाद में बीजेपी के मंत्री राव साहब दानवे ने ये बयान दिया था. केंद्रीय मंत्री दानवे ने 9 दिसंबर को औरंगाबाद में कहा था कि दिल्ली के पास चल रहे किसान आंदोलन के पीछे पाकिस्तान और चीन का हाथ है.
राव साहब दानवे ने 32 सेकेंड के वीडियो में कहा था,
ये जो आंदोलन चल रहा है, वो किसानों का आंदोलन नहीं है. इसके पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है. पहले मुसलमानों को उकसाया, ये कहकर कि NRC और CAA आने के बाद 6 महीने के अंदर सारे मुसलमानों को देश छोड़कर जाना होगा. कोई मुसलमान गया बाहर? उनको जब लगा कि ये सक्सेस नहीं होगा तो अब किसानों को भड़का रहे हैं कि सरकार तुम्हारा नुकसान कर रही है. ये बाहर के देशों का षडयंत्र है. अपने देश के किसानों को ये सोचना चाहिए.
Rao Sahab Danve Farmers Protest
राव साहब दानवे (बाएं) मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं. किसानों के आंदोलन को उन्हें चीन और पाकिस्तान से जोड़ दिया था.

केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे जालना के तकली कोलतेगांव के प्राथमिक आरोग्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. वहीं ये बयान दिया था. इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था, लेकिन उन्होंने कभी भी न तो बयान पर खेद जताया और न ही माफी मांगी.
बता दें, नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन 20वें दिन में पहुंच गया है. दिल्ली-एनसीआर में पारा लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन किसानों की मांगों पर गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डरों पर डटे किसान नए कानूनों को रद्द करने से कम पर राजी नहीं हैं.

Advertisement