पुलिस अतीक अहमद के सभी ठिकानों पर छानबीन कर रही है. अतीक के तीसरे बेटे असद, जिसेपढ़ाई के लिए विदेश जाना था, की भी तलाश की जा रही है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट केमुताबिक असद कानून की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते थे लेकिन पिता की आपराधिक छविके चलते उनका पासपोर्ट नहीं बन सका. आरोप है कि असद ने प्रयागराज में उमेश पालहत्याकांड का नेतृत्व किया था. देखिए वीडियो.