क्या रुक जाएगी रूस-यूक्रेन की जंग? UAE में एक साथ बैठेंगे अमेरिका-यूक्रेन और रूस
Davos में अपने भाषण के दौरान, US President Donald Trump ने कहा कि वो रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए एक डील कराने के काफी करीब हैं. लेकिन उन्होंने ये भी माना है कि उन्होंने शुरू में इसकी जटिलता को कम आंका था, और यह सोचा था कि कुछ ही घंटों में समाधान निकल सकता है.
.webp?width=210)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक घोषणा की है. इस घोषणा से ऐसे आसार बनते दिख रहे हैं जिससे 3 सालों से भी अधिक समय से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध रुक सकता है. प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने बताया है कि 24-25 जनवरी के दरम्यान तीन देशों की एक मीटिंग संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होनी है. ये तीन देश अमेरिका-रूस और यूक्रेन हैं. कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में तीनों देश युद्ध रोकने के ऑप्शंस पर चर्चा कर सकते हैं.
22 जनवरी को दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने भाषण दिया. भाषण में उन्होंने शांति समझौता कराने और यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को फिर से बनाने के लिए चल रही डिप्लोमैटिक कोशिशों पर जोर दिया है. इसके अलावा दावोस में एक और दिलचस्प मीटिंग हुई. यहां प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ एक अलग मीटिंग की, जिसमें सुरक्षा गारंटी और युद्ध के बाद रिकवरी के लिए एक विस्तृत प्लान पेश किया है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट कहती है कि दोनों नेताओं के बीच इस बार 'असली बातचीत' हासिल करने के रास्ते पर चर्चा हुई है. अब असली बातचीत कैसी होगी, ये मीटिंग के बाद ही सामने आएगा. इस मीटिंग में दोनों नेताओं ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी कदमों पर ध्यान दिया है.
प्रेसिडेंट जेलेंस्की से मुलाकात के बाद, प्रेसिडेंट ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत पॉजिटिव रही. प्रेसिडेंट ट्रंप न कहा,
युद्ध खत्म होना चाहिए, मैं यहां राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिला, मीटिंग अच्छी रही. हम (अमेरिकी डेलिगेशन) आज या कल राष्ट्रपति पुतिन से मिल रहे हैं.
अपने भाषण के दौरान, प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि वो रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए एक डील कराने के काफी करीब हैं. लेकिन उन्होंने ये भी माना है कि उन्होंने शुरू में इसकी जटिलता को कम आंका था, और यह सोचा था कि कुछ ही घंटों में समाधान निकल सकता है. वहीं प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने पहले भी संकेत दिया था कि उनका डेलिगेशन प्रस्तावित शांति समझौते के लिए तैयार किए गए दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.
वीडियो: पुतिन के घर पर हमला, पुतिन ने फिर से यूक्रेन पर बम बरसाने शुरू कर दिए

.webp?width=60)

