The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ujjain woman raped in daylight...

उज्जैन में सरेआम फुटपाथ पर महिला से रेप, किसी राहगीर ने नहीं रोका, वीडियो बनाया गया

Ujjain Footpath Rape: 28 साल के लड़के ने कथित तौर पर महिला को शराब पिलाई और फुटपाथ पर उसके साथ रेप किया. राहगीरों ने घटना का वीडियो बनाया लेकिन किसी ने भी अपराध को रोकने की कोशिश नहीं की.

Advertisement
ujjain woman raped in daylight on busy footpath congress targets bjp madhya pradesh video
MP पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट किया. (सांकेतिक फोटो- PTI)
pic
ज्योति जोशी
6 सितंबर 2024 (Updated: 6 सितंबर 2024, 05:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के उज्जैन में कथित तौर पर 45 साल की एक महिला के साथ सरेआम फुटपाथ पर रेप किया गया (Ujjain Rape Footpath). आरोप है कि 28 साल के शख्स ने महिला को शराब पिलाकर सड़क के पास उसका यौन उत्पीड़न किया. घटना से जुड़ा कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस राज्य की BJP सरकार पर सवाल उठा रही है. BJP ने भी पलटवार किया है.

घटना कोयला फाटक के पास के इलाके की है. पीड़िता वहां कूड़ा बिनने का काम करती थी. चार सितंबर को दोपहर करीब दो बजे 28 साल के लड़के आरोपी ने कथित तौर पर महिला को शराब पिलाई और फिर फुटपाथ पर उससे रेप किया. हैरानी की बात ये वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इस कृत्य को रोकने के बजाय घटना का वीडियो बनाया. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उज्जैन के नगर पुलिस अधीक्षक (SDP) ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया,

"पांच सितंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक महिला पुलिस स्टेशन आई और बताया कि लोकेश नाम के शख्स ने उसके साथ बलात्कार किया है. तुरंत एक महिला अधिकारी को बुलाया गया और केस दर्ज किया गया. एक टीम को आरोपी की तलाश में भेजा गया और कुछ ही घंटों में हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे पुलिस स्टेशन लाया गया और पूछताछ की गई. इस दौरान उसने अपराध स्वीकार कर लिया."

पुलिस ने आरोप लगाया है कि लोकेश ने पीड़ित महिला से शादी करने का वादा किया था.

कांग्रेस ने BJP को घेरा

घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा,

“धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है. इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है. यह सोचकर ही स्‍तब्‍ध हुआ जा सकता है कि मध्यप्रदेश में अब दिनदहाड़े, खुली सड़क पर बलात्कार शुरू हो गए हैं. ऐसा तभी संभव है जब कानून और सरकार का असर पूरी तरह से खत्म हो जाए.”

जीतू पटवारी ने दावा किया,

"BJP कोलकाता रेप-मर्डर की घटना के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है, लेकिन मध्यप्रदेश में हर दिन 18 महिलाओं के साथ बलात्कार या किसी न किसी तरह का उत्पीड़न होता है. राज्य के सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी चुप क्यों हैं?"

इस पर BJP के मध्यप्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस घटना का राजनीतिकरण कर रही है. बोले,

"कांग्रेस के पास मध्यप्रदेश सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और इसलिए वो इस घटना को इस तरह से पेश कर रहे हैं. BJP सरकार इस तरह की घटनाओं के अपराधियों को मौत की सजा देने के लिए कानून लाने वाली पहली सरकार है."

ये भी पढ़ें- पत्नी को ड्रग्स देकर दर्जनों पुरुषों से रेप करवाया, कम से कम 72 लोगों की पहचान की गई

उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कोलकाता रेप केस के बाद जागी बंगाल सरकार कौन सा नया कानून लाई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement