The Lallantop
Advertisement

रंगरूट शो: UGC NET एग्जाम्स पेपर लीक पर आया NTA का नोटिस, अब आगे क्या?

NTA JEE Main,NEET UG, UGC NET, CMAT, GPAT,CUET जैसे एग्जाम्स कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी है.

Advertisement
12 अक्तूबर 2022
Updated: 12 अक्तूबर 2022 20:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

National Testing Agency को नवंबर 2017 में स्थापित किया गया था. इसका काम देश के कॉम्पेटेटिव एग्जाम्स को फेयर तरीके से कंडक्ट कराना था.  फिलहाल NTA JEE Main,NEET UG, UGC NET, CMAT, GPAT,CUET जैसे एग्जाम्स कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी है.  इन तमाम जरूरी परीक्षाओं की जिम्मेदारी NTA को काफी भरोसे के साथ दी गई इन्फैक्ट इसे बनाया ही देश के काम्पेटेटिव एग्जाम्स में होने वाली गड़बडियों को सुधारने के लिए था. पर जो सोचा था वो नहीं हो पा रहा है. देश के युना इस भरोसे के साथ अपने सबसे जीवन के सबसे कीमती साल मेहनत करने में लगा देते हैं कि परिक्षा कराने वाले संस्थान ये समझेंगे कि ये मसला महज एक एग्जाम का नहीं बल्कि किसी के घर के भविष्य, किसी के चूल्हे की रोटी का है. देखिए वीडियो. 

thumbnail

Advertisement