National Testing Agency को नवंबर 2017 में स्थापित किया गया था. इसका काम देश केकॉम्पेटेटिव एग्जाम्स को फेयर तरीके से कंडक्ट कराना था. फिलहाल NTA JEE Main,NEETUG, UGC NET, CMAT, GPAT,CUET जैसे एग्जाम्स कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी है. इनतमाम जरूरी परीक्षाओं की जिम्मेदारी NTA को काफी भरोसे के साथ दी गई इन्फैक्ट इसेबनाया ही देश के काम्पेटेटिव एग्जाम्स में होने वाली गड़बडियों को सुधारने के लिएथा. पर जो सोचा था वो नहीं हो पा रहा है. देश के युना इस भरोसे के साथ अपने सबसेजीवन के सबसे कीमती साल मेहनत करने में लगा देते हैं कि परिक्षा कराने वाले संस्थानये समझेंगे कि ये मसला महज एक एग्जाम का नहीं बल्कि किसी के घर के भविष्य, किसी केचूल्हे की रोटी का है. देखिए वीडियो.