पाकिस्तानी कबड्डी प्लेयर 'इंडिया' से खेला, 'तिरंगा' भी लहराया, पड़ोसी मुल्क में हंगामा
Pakistan के Kabaddi प्लेयर Ubaidullah Rajput ने बताया कि पहले भी प्राइवेट टूर्नामेंटों में India और पाकिस्तान के खिलाड़ी साथ खेलते रहे हैं, लेकिन टीमों के नाम देशों पर नहीं रखे जाते थे. पाकिस्तान में राजपूत के खिलाफ कार्रवाई का फैसला होना है.

पाकिस्तान के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. वजह ये कि उन्होंने बहरीन में 16 दिसंबर को हुए एक प्राइवेट कबड्डी टूर्नामेंट ‘GCC Cup’ में ‘इंडिया’ नाम की टीम के लिए खेल लिया. बताया जा रहा है कि ऑर्गनाइजर्स ने इस टीम का नाम 'इंडिया' रखा था. बस फिर क्या था, राजपूत के इंडिया को रिप्रेजेंट करने के फोटो और वीडियो सामने आते ही पाकिस्तान में हंगामा मच गया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में उबैदुल्लाह राजपूत भारतीय जर्सी पहने और भारतीय झंडा 'तिरंगा' लहराते दिखे. यहीं से विवाद ने तूल पकड़ लिया. पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन (PKF) ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. फेडरेशन ने ऐलान किया है कि 27 दिसंबर को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें राजपूत और बाकी जुड़े खिलाड़ियों पर कार्रवाई का फैसला होगा.
PKF के सचिव राणा सरवर ने साफ शब्दों में कहा कि यह हरकत 'कबूल नहीं' है. राणा सरवर ने कहा,
"यह एक प्राइवेट इवेंट था जिसमें ऑर्गनाइजर्स ने टीमों के नाम इंडिया, पाकिस्तान, कनाडा, ईरान और दूसरे देशों के नाम पर रखे थे."
उन्होंने आगे कहा,
"हालांकि, हर टीम में एक ही देश के खिलाड़ी थे. भारतीय खिलाड़ी इंडिया की प्राइवेट टीम की तरफ से खेले, और इन हालातों में उबैदुल्लाह का उनके लिए खेलना मंजूर नहीं है."
मामला यहीं नहीं रुका. सरवर ने खुलासा किया कि कम से कम 16 पाकिस्तानी खिलाड़ी बिना फेडरेशन और पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड की इजाजत के बहरीन पहुंच गए थे. उन्होंने कहा,
"जो लोग पाकिस्तान टीम के नाम पर गलत तरीके से खेले, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."
विवाद बढ़ने के बाद उबैदुल्लाह राजपूत ने खुले तौर पर माफी मांगी है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा,
"शुरू में मुझे पता नहीं था कि उन्होंने टीम का नाम इंडिया रखा है. जब मुझे पता चला, तो मैंने ऑर्गनाइजर्स से कहा कि वे इंडिया और पाकिस्तान के नामों का इस्तेमाल ना करें."
राजपूत ने यह भी बताया कि पहले भी प्राइवेट टूर्नामेंटों में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी साथ खेलते रहे हैं, लेकिन टीमों के नाम देशों पर नहीं रखे जाते थे. उन्होंने बताया,
"पहले के प्राइवेट कॉम्पिटिशन में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक साथ खेलते थे, लेकिन कभी भी भारत या पाकिस्तान के नाम से नहीं."
उन्होंने साफ किया कि उनका भारत का प्रतिनिधित्व करने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने कहा,
“मेरा कभी भी भारत के लिए खेलने का इरादा नहीं था. मुझे बाद में एहसास हुआ कि मुझे गलत समझा जा रहा है, जो मौजूदा हालात को देखते हुए मैं सोच भी नहीं सकता.”
अब सबकी नजर 27 दिसंबर की मीटिंग पर है. इस मीटिंग में तय होगा कि कबड्डी के इस ‘इंटरनेशनल ड्रामे’ को लेकर उबैदुल्लाह राजपूत पर क्या कार्रवाई होती है.
वीडियो: भारत के खिलाफ बयान देने वाले हादी की मौत पर बांग्लादेश में राष्ट्रीय शोक

.webp?width=60)

