The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • typhoon yagi in china and viet...

वियतनाम में Typhoon Yagi के बीच कुछ कार सवारों ने दिल छूने वाला काम किया

Typhoon Yagi in Vietnam: तूफान से मची तबाही की खबरों के साथ वियतनाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
typhoon yagi vietnam china
वीडियो में सड़क पर दो कारों के बीच एक बाइक चलती नज़र आ रही है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
राजविक्रम
10 सितंबर 2024 (Updated: 10 सितंबर 2024, 22:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चीन में तूफान यागी (Typhoon Yagi) ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसे सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक बताया जा रहा है. लेकिन ये तूफान सिर्फ चीन तक ही सीमित नहीं रहा है. इसका असर वियतनाम तक भी देखा गया है. तूफान से मची तबाही की खबरों के बीच वियतनाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में सड़क पर दो कारों के साथ एक बाइक चलती नज़र आ रही है. वीडियो देखकर लोग कार चलाने वालों की सराहना कर रहे हैं. 

आपदा में लगाया गजब दिमाग

दरअसल, हाल ही में एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें तेज हवाओं के बीच एक बाइक चालक संघर्ष करता नज़र आ रहा है. यूजर ने वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा,

“वियतनाम में सुपर टाइफून यागी के दौरान, कई कार ड्राइवरों ने अपनी गाड़ी काफी धीरे चलाई, ताकि मोटरबाइक चलाने वालों को तेज हवा से बचाया जा सके. (क्योंकि तेज हवाओं के चलते वो किसी रोड या पुल पर फंस गए थे, और तेज हवा उन्हें उड़ा ले जाती). मैं सभी को जादू की झप्पी देना चाहता हूं.”

फिर क्या था, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. जिसे खबर लिखे जाने तक लगभग 40 लाख बार देखा गया है. साथ ही 15 हजार बार शेयर भी किया गया है. वीडियो पर कॉमेंट्स करके लोग भी अपने मन की बात कह रहे हैं.

एक यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया, 

“यही मानवता और दया हम दुनिया में देखना चाहते हैं. मदद करने वालों की सराहना. उम्मीद है सभी सुरक्षित होंगे.”

वहीं दूसरे यूजर ने भी ऐसा ही कुछ कॉमेंट किया. लिखा कि मानवता अभी भी बची हुई है.

ये भी पढ़ें: इस शहर में एक ही बिल्डिंग में रहते हैं सब लोग, स्कूल, पुलिस, अस्पताल... सबकी व्यवस्था भी है

वहीं कुछ लोगों ने इस मामले में अलग नजरिया जाहिर किया. एक यूजर ने सवाल किया, 

“पहली बात तो ये कि वो लोग तूफान में मोटर साइकिल चला क्यों रहे थे? वो अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.”

vietnam yagi
तूफान के बीच बाहर निकलने पर भी कुछ ने सवाल उठाए

कुछ यूजर्स ने तो कार के ब्रांड पर भी नजर दौड़ाई. एक यूजर नेे लिखा, 

“दोनों कार एक ही ब्रांड, मॉडल और कलर की हैं. क्या ये कोई संयोग है?”

हालांकि, ज्यादातर यूजर्स कार चलाने वालों की तारीफ करते हुए एक समाज में इसी तरह की सहानुभूति होने की बात कह रहे हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट : कॉमेडियन महीप सिंह वायरल हैं, लोगों ने ‘मम्मी कैसी हैं’ वाले जोक पर खूब रील्स बनाई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement