दो दिन पहले बोरवेल में गिरा था दो साल का सुजीत,अब तक बाहर नहीं निकला
'लापरवाही' नाम के विलेन ने बच्चे की जान मुश्किल में डाली.

हमारे देश में एक प्रथा है, जब तक हादसा ना हो जाए इंसान सजग हो ही नहीं सकता. चाहे कुछ भी कर लीजिए, मजाल है कोई जाग जाए. मजाल है कि कोई लापरवाही त्याग दे. इस लापरवाही वाली खतरनाक आदत पर हम आगे बात करेंगे, लेकिन इसकी वजह से एक बच्चे की जान पर आफत बन आई.
खबर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से है. यहां 2 साल का एक बच्चा है, जो पिछले 65 घंटों से ज्यादा समय से बोरवेल में फंसा है. शुक्रवार (25 अक्टूबर) की शाम साढे 5 बजे वो अपने घर के पास खेल रहा था. तभी अचानक वो बोरवेल के गड्ढे में गिर गया, पहले तो वो 30 फीट गड्ढे में गिरा था, फिर जब लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की तो वो और नीचे फिसल गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चा अब ज़मीन के नीचे 100 फीट गड्ढे में हैं और उसे बचाने के लिए 100 लोगों की टीम दिन-रात मेहनत कर रही है.
Tamil Nadu: Operation underway to rescue 2-yr-old Sujith Wilson who fell into a 25 ft deep borewell in Nadukattupatti, Tiruchirappalli on 25th Oct. Health Minister C Vijayabaskar, Revenue Minister RB Udayakumar&Commissioner of Revenue Admn J Radhakrishnan are present at the spot. pic.twitter.com/P8Lb97siXk
— ANI (@ANI) October 27, 2019
शुक्रवार की शाम जैसे ही बच्चे के गिरने की खबर मिली दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. जब वे सफल नहीं हुए तो फिर एसडीआरएफ की टीम पहुंची उसके बाद उनकी पीठ पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई. तीन दिन हो गए हैं, लेकिन फिलहाल सफलता हाथ नहीं लगी है. लेकिन एक अच्छी बात ये है कि बच्चा सुरक्षित है, और उसे गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई भेजी जा रही है. साथ ही तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी.विजय भास्कर ने कहा है कि बच्चे को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है.
#TamilNadu
— ANI (@ANI) October 28, 2019
: Operation to rescue 2-year-old #sujithwilson
underway in Nadukattupatti, Tiruchirappalli. Tamil Nadu Minister C. Vijayabaskar has said that the rescue operation is in the final stage. pic.twitter.com/mz1JPeX9iT
रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा जहां गिरा है वो चट्टानी इलाका है, जिसकी वजह से खुदाई करने में दिक्कतें आ रही है. डिज़ास्टर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी जे.राधा कृष्णन ने मीडिया को बताया-
बोरवेल में फंसे बच्चे तक पहुंचने के लिए गड्ढा खोद कर, फिर बराबरी में सुरंग बनाकर बच्चे को निकाल लिया जाएगा.
Tamil Nadu Minister C. Vijayabaskar on operation to rescue 2-year-old #sujithwilson
— ANI (@ANI) October 28, 2019
: Due to presence of hard rocks in the area, digging is difficult. Rescue operation is in the final stage. https://t.co/S2WoaFWIDj
pic.twitter.com/VQXeWHGHeH
बोरवेल में बच्चे के गिरे होने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चिंता व्यक्त की है. दिवाली के दिन किए अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा-
"जहां एक ओर देश दिवाली मना रहा है, वहीं तमिलनाडु में एक छोटे बच्चे सुरजीत को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं. वह पिछले 72 घंटों से बोरवेल में फंसा हुआ है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित वहां से बाहर निकले और जल्दी से जल्दी अपने परेशान माता-पिता से मिल सके."
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया. कहा,While the nation celebrates Deepavali, in Tamil Nadu a race against time is underway to save baby Surjeeth, who has been trapped in a borewell since Friday. I pray that he will be rescued & reunited with his distraught parents at the earliest 🙏#savesurjeeth
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 27, 2019
'मेरी प्रार्थना भी सुजीत विल्सन के साथ है. मैंने सीएम से इस बारे में बात की है. बचाव कार्य जारी है. सुजीत को सुरक्षित रखने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.'
My prayers are with the young and brave Sujith Wilson. Spoke to CM @EPSTamilNadu
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2019
regarding the rescue efforts underway to save Sujith. Every effort is being made to ensure that he is safe. @CMOTamilNadu
अब आते हैं लापरवाही वाली बात पर
शुरुआत प्रिंस से करते हैं. साल 2006 की बात है, जब बोरवेल से जुड़ी एक खबर में सुर्खियां बटोरी थी. उस समय 13 साल का प्रिंस 60 फीट के गड्ढे में गिरा था जिसे 50 घंटे की मेहनत के बाद निकाला गया था. उसके बाद ना जाने कितनी बार बोरवेल में बच्चों के गिरने की खबर आई. कुछ बच्चे बचाए गए, तो कुछ नहीं बचे. सभी मामलों के पीछे सबसे बड़ी वजह लापरवाही ही थी. लोग लापरवाही करते गए, और हादसे होते गए. लेकिन सुधार कहीं नहीं हुआ.
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने भी तमिलनाडु सरकार से मांग की है कि वह खुले हुए बोरवेल्स को छोड़ना अपराध बनाए और भारी जुर्माना लगाए.

कमल हासन का ट्रास्लेटेड ट्वीट जिसमें उन्होंने ज़ुर्माने की बात की है.
दिवाली के दिन सुपरस्टार रजनीकांत ने भी सुजीत की सुरक्षित वापसी के लिए अपनी प्रार्थना की. रजनीकांत ने कहा-
मैं सुजीत की सुरक्षित वापसी के लिए तहे दिल से प्रार्थना करता हूं. मैं सरकार से अनुरोध करना चाहता हूं कि बच्चों की सुरक्षा के लिए पहले से ही सावधानी वाले कदम उठाए जाने चाहिए थे. मुझे लगता है कि इस मामले में हादसा होने से पहले एहतियाती उपाय किए जाने चाहिए थे.
वैसे लापरवाही वाले इस मामले में सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, स्वास्थ्य मंत्री भी पहले बच्चे को बचाने की बात कर रहे हैं. और हम भी ये दुआ करते हैं कि बच्चे को जल्द ही बचा लिया जाए.
एक्टर विश्व भानु ने कॉलोनी के मुस्लिम पड़ोसियों पर जो आरोप लगाए, उसकी हकीकत जान लीजिए