घर में पड़ा था मां का शव, कई दिनों तक साथ में रहा दो साल का मासूम, जिंदा रखने के लिए ये किया
Police ने जब घर का दरवाजा खोला तो वो हैरान रह गए. अंदर Zheng Yu का शव पड़ा था. देखने से लग रहा था कि उसकी मौत को कई दिन बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस का दिल भर आया जब उस घर में झेंग का 2 साल का बेटा उन्हें मिला. झेंग उसे प्यार से Miamian बुलाया करती थी.

एक बच्चे के लिए सबसे जरूरी क्या है? उसका खाना? उसके खिलौने, जिनसे वो बात करता है? या कुछ और? लेकिन इन चीजों से बढ़कर एक बच्चे के लिए प्रिय होती है उसकी मां. पैदा होने से लेकर जब तक वो समझदार नहीं हो जाता तब तक उसकी मां ही उसका सबकुछ होती है. बच्चा कहीं भी रहे, लेकिन खाना उसे मां के हाथ से ही अच्छा लगता है. साथ ही उसे सुकून की नींद भी मां के पास ही आती है. ऐसी ही एक खबर आई है चीन के झेजियांग (Zhejiang China) प्रांत से जहां एक मां का शव पड़ा रहा, लेकिन 2 साल के मासूम को इसका अंदाजा नहीं था कि उसकी मां इस दुनिया में नहीं है. और वो कई दिनों तक उसी घर में मां के शव के साथ (Toddler lived with mother's body) रहा. भूख लगी तो जंक फूड खा कर पेट भरा.
ये घटना सामने आई 17 अगस्त को. इस दिन महिला के एक मित्र ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से वो महिला जिसका नाम झेंग यू (Zheng Yu) से संपर्क नहीं कर पा रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मिलने के बाद पुलिस महिला के घर पहुंची. ये घर झेजियांग प्रांत के कैंगनैन काउंटी में पड़ता है. पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोला तो वो हैरान रह गए. अंदर झेंग का शव पड़ा था. देखने से लग रहा था कि उसकी मौत को कई दिन बीत चुके हैं. लेकिन पुलिस का दिल भर आया जब उस घर में झेंग का 2 साल का बेटा उन्हें मिला. झेंग उसे प्यार से मियांमियां बुलाया करती थी. मियांमियां कई दिनों तक मां के शव के साथ घर में रहा. लेकिन उसे अभी ये तक नहीं पता है कि 'जिंदगी और मौत' किसे कहते हैं? यही वजह है कि वो कई दिनों तक मां के शव के साथ रहा.

इस दौरान जब-जब उसे भूख लगती, वो घर में जो भी मिलता उसे खा कर अपना पेट भर रहा था. पुलिस के मुताबिक इस दौरान बच्चे ने जेली, स्नैक्स, हर्बल चाय और कद्दू जैसी चीजों को खा कर अपना पेट भरा. पुलिस को ये सारी चीजें उसकी मां के शव के पास बिखरी हुई मिली. पुलिस को मियांमियां एक लॉफ्ट रूम (मचान जैसा कमरा) में गंदगी से लथपथ, सिर्फ एक कमीज और एक गंदा डायपर पहने हुए मिला. जिसने भी उसे देखा, उसका दिल भर आया. एक पड़ोसी उसे तुरंत अपने घर में ले गया, उसे नहला कर तले हुए अंडे के साथ बने नूडल्स खिलाए. इसके बाद आगे की जांच के लिए उसे अस्पताल भेजा गया.

पड़ोसियों के मुताबिक झेंग एक सिंगल मदर थी जो कई कठिनाइयों का सामना कर रही थी. लोगों के मुताबिक उसका जीवन चुनौतियों से भरा था. उसके माता-पिता दोनों ही मानसिक रूप से बीमार थे.झेंग की दादी ने उसे और उसकी बहन को पाला था. झेंग के तीन बच्चे थे. इनमें से दो अपने-अपने पिता के साथ रहते थे. मियांमियां झेंग के तीसरे रिलेशन से पैदा हुआ था औक झेंग के ही साथ रहता था. मियांमियां के पिता ने बताया कि उनकी मुलाकात झेंग से ऑनलाइन हुई थी लेकिन दोनों ने कभी आधिकारिक तौर पर अपनी शादी को रजिस्टर नहीं करवाया.
फरवरी 2023 में, झेंग ने मियांमियां को जन्म दिया लेकिन उनके रिश्ते में जल्द ही खटास आ गई. आखिरी बार उनकी बात फरवरी में ही हुई थी लेकिन इसके बाद झेंग ने उसे ऑनलाइन ब्लॉक कर दिया था. झेंग की सोशल मीडिया पोस्ट्स से पता चलता है कि वो स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना कर रही थी. उसे ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की समस्या थी.
वीडियो: स्टेशन पर मां के शव से चादर हटाते मासूम का वीडियो 'इंसानियत' को परेशान कर देगा!