The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Two roadside singers from Paki...

आजकल ये दोनों हो रखे हैं, पाकिस्तान के सबसे चौचक सिंगर

सड़क किनारे दो जने 'ताजदार-ए-हरम' गा रहे हैं, वही गाना जो आपने आतिफ असलम से सुना होगा.

Advertisement
Img The Lallantop
Credit: video grab
pic
श्री श्री मौलश्री
28 जून 2016 (Updated: 28 जून 2016, 10:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ट्रेन या बस में जो आवाजें सुनने को मिल जाती हैं. हारमोनियम लिए. सुन लो तो बड़े-बड़े प्रोफेशनल्स भी सदमे में आ जाएं. जब ट्रेन में शिरडी वाले साईं बाबा सुना था. उसके बाद से तो ओरिजिनल कभी अच्छा ही नहीं लगा. वो आवाज़ बस गई दिमाग में. अनुराग कश्यप और स्नेहा को लोकल ट्रेन में एक लड़की मिली थी. 12 साल की दुर्गा. क्या फाड़ गाती है. जब उसने गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में 'छीछालेदर' गाया. इंडस्ट्री हिल गई.
टैलेंट हर जगह बराबर बिखरा हुआ है. पाकिस्तान में रोड पर ये दो सिंगर गा रहे हैं. ताजदार-ए-हरम हो निगाह-ए-करम. ये एक इस्लामिक नात है. नात मतलब ऐसे गाने जो पैगम्बर मोहम्मद के लिए गाए जाते हैं. उनकी तारीफ में. ये वाली नात लिखी थी  शम्सुद्दीन हफीज-ए-शरीफ नेहफीज 1325 में ईरान में पैदा हुए थे.
ताजदार-ए-हरम का इस्तेमाल पैगम्बर मोहम्मद के लिए किया जाता है. हरम वो जगह है जहां पैगम्बर रहते थे. उनको उस जगह का ताजदार या मालिक कहा गया है. इस नात में उनसे गुहार की जा रही है कि मुझपर अपनी निगाह बनाए रखो. मुझको अपने पास मदीने बुला लो.
किस्मत में मेरी चैन से जीना लिख दे          डूबे ना कभी मेरा सफीना लिख दे जन्नत भी बहुत खूब मगर मेरे लिए          ऐ कातिब-ए-तकदीर मदीना लिख दे ताजदार-ए-हरम, हो निगाह-ए-करम          हम गरीबों के दिन भी संवर जाएंगे ताजदार-ए-हरम, हो निगाह-ए-करम          ताजदार-ए-हरम, हो निगाह-ए-करम

ये नात सबसे पहले साबरी ब्रदर्स ने गाई थी. गाकर उन्होंने इस नात को ऐतिहासिक बना दिया था.
https://www.youtube.com/watch?v=cCUqEeu9GMI
फिर 2015 में आतिफ असलम ने ये नात गाई. कोक स्टूडियो में. कहा कि ये उनका ट्रिब्यूट है साबरी ब्रदर्स को. वो आतिफ वाला भी सुन लो.
https://www.youtube.com/watch?v=a18py61_F_w
वैसे तो सारे ही वर्जंस एक से एक हैं. लेकिन ये जो रोड पर बैठे, हारमोनियम और तबला लिए दो बुज़ुर्ग और बेमिसाल सिंगर्स गा रहे हैं. उस वर्जन ने इंटरनेट पर बवाल काट रखा है.
credit: facebook
credit: facebook

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement