14 जून 2016 (Updated: 13 जून 2016, 03:25 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
बांका पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए है. संडे को पिलुआ जंगल में दो नक्सलियों को गरेर(दबोच) लिया. उनके पास मिली एक इंसास राइफल, 131 जिंदा कारतूस, वॉकी फोन, हैंड ग्रेनेड और तमाम असलहा.
देखो नक्सली तो अरेस्ट होते ही रहते हैं. लेकिन इनकी गिरफ्तारी शोले फिलिम जैसी थी. उसमें गब्बर सिंह हेलेन का डांस और वो गाना महबूबा महबूबा सुनते हुए मारा जाने वाला था. लेकिन बच गया. लेकिन सिकंदर खैरा और अर्जुन खैरा की किस्मत गब्बर जैसी नहीं थी. इसलिए पकड़ गए.
CRPF, STF और पुलिस की ज्वाइंट टीम पिलुआ में कॉम्बिंग कर रही थी. कहीं से आवाज आई गाने की. "छत पे सोया था बहनोई मैं तन्ने समझ कर सो गई" टाइप को ई गाना चल रहा था और उस पर डांस हो रहा था. नक्सली पसरे फुल एंजॉय कर रहे थे. पुलिस ने हमला कर दिया. बाकी सब तो छूट भागे. लेकिन ई दुइ जने लपक लिए गए. मंटू खैरा गैंग के आदमी हैं दोनों. बहुतै खूंखार गैंग है वो नक्सलियों का.