The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Two Israel Embassy Staff Perso...

वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास के 2 कर्मियों की हत्या, हमलावर ने “फ्री फिलिस्तीन” चिल्लाते हुए चलाई गोलियां

Israel Embassy Staff killed: वॉशिंगटन के यहूदी म्यूजियम में अमेरिकी यहूदी कमेटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम चल रहा था. हमलावर चार लोगों के ग्रुप के पास पहुंचा और हैंडगन से गोलियां चलानी शुरू कर दीं. घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने शोक जताया है.

Advertisement
Two Israel Embassy Staff Personnel killed in Washington, Accused Shouted Free Palestine
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
22 मई 2025 (Updated: 22 मई 2025, 01:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में इजरायली दूतावास (2 Israel Embassy Staff killed in Washington) के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. जिन दो लोगों की हत्या की गई, उनकी जल्दी ही आपस में सगाई होने वाली थी. घटना बुधवार 21 मई की देर रात यहां के यहूदी म्यूजियम के पास हुई. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हमलावर ने “फ्री फिलिस्तीन” का नारा लगाते हुए कर्मचारियों की गोली मारी. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घटना पर दुख जताया है. 

CNN के मुताबिक, कैपिटल यहूदी म्यूजियम में अमेरिकी यहूदी कमेटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम चल रहा था. घटना के समय दोनों कर्मचारी कैपिटल यहूदी म्यूजियम से बाहर निकल रहे थे. 

वॉशिंगटन पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने बताया कि हमलावर चार लोगों के ग्रुप के पास पहुंचा और हैंडगन से गोलियां चलानी शुरू कर दीं. गोलीबारी के बाद हथियारबंद शख़्स म्यूजियम में घुस गया. लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. हथकड़ी लगाए जाने के बाद हमलावर ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि उसने हथियार कहां फेंका था. अधिकारियों ने हथियार बरामद कर लिया है.

CNN के मुताबिक, संदिग्ध का नाम इलियास रोड्रिगेज है. वह 30 का है और शिकागो के इलिनोइस का रहने वाला है. हिरासत में रहने के दौरान उसने “फ्री फ्री फिलिस्तीन” का नारा लगाया. पुलिस का कहना है कि वह अकेले घटना को अंजाम देने आया था. 

घटना पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का भी बयान आया है. ट्रंप ने कहा,

ये भयानक डी.सी. हत्याएं, जो साफतौर से यहूदी विरोधी भावना पर आधारित हैं, अब बंद होनी चाहिए. नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना. बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं. भगवान आप सभी का भला करे.

इजरायल के यूएन राजदूत डैनी डैनन ने हमले की निंदा करते हुए इसे यहूदी विरोधी आतंकवाद का जघन्य काम बताया. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अमेरिकी अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. इज़राइल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा.

वीडियो: बाबू राव के किरदार के लिए सामने आये ये नाम, देखिए पूरी लिस्ट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement