The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • two gilrs interrogated by delh...

बैग पर लिखा था 'बम हो सकता है' एयरपोर्ट पर धरा गईं

घरवाले परेशान हुए, डिप्टी सीएम को गोवा से दिल्ली आना पड़ा, काहे के लिए एक मजाक के चलते.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
जागृतिक जग्गू
18 जून 2016 (Updated: 18 जून 2016, 07:53 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यार हद होती है मजाक की. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दो लड़कियों को आईजीआई एयरपोर्ट पर धर लिया. जानते हैं क्यों? क्योंकि उनके बैग पर लिखा था. "there could be a bomb inside". और पता बम वाली बात लिखी किसने थी उनके बैग पर. खुद लड़कियों ने वो भी मजाक-मजाक में. सारी चीजें जांचने-परखने के बाद शनिवार को पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. वो दोनों श्रीनगर के लिए निकल चुकी हैं. दोनों लड़कियां कश्मीर की रहने वाली हैं और बांग्लादेश से डॉक्टरी की पढ़ाई करके वापस आई थी. उनको कश्मीर जाना था. पर पुलिस ने रास्ते में ही धर लिया. अब मजाक का कुछ तो हर्जाना देना पड़ेगा न. घर के बजाए कल जम्मू-कश्मीर हाउस में थी. ये बम वाली बात पुलिस को एयरपोर्ट पर सेक्योरिटी चेक करने वाले सीआईएसएफ के लोगों ने बताई. फिर क्या था पुलिस ने दोनों से सवाल-जवाब किया. और उनके बैग भी चेक किए. अब बैग पर लिखा होने से कि बैग में बम है, हो तो जाएगा नहीं. तलाशी ली गई तो उनमें से किताबें निकली. जब पूरी तरह तसल्ली हो गई तो जम्मू-कश्मीर हाउस भेज दिया. इधर दोनों लड़कियों के घरवाले परेशान हुए पड़े थे कि लड़की उनकी रह कहां गई. शुक्रवार की शाम से उनकी बात भी नहीं हुई थी. मामले की भनक जैसे ही जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री को लगी भागे-भागे गोवा से चले आए दिल्ली. उनसे जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सेक्योरिटी ने उनको कुछ सोच कर ही रोका होगा. शक हुआ होगा. जब कुछ नहीं मिला तो छोड़ दिया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement