The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Two friends suicide after Osho...

ओशो के प्रवचन सुनते थे, वॉट्सऐप स्टेटस में 'मृत्यु ही सत्य है' लिख कर जान दे दी

पुलिस को जांच में पता चला है कि दोनों की दोस्ती गहरी थी. अमन की शादी हो चुकी थी. बालेंद्र की शादी नहीं हुई थी. रोज दोनों मेडिकल स्टोर पर बैठते थे. ओशो के प्रवचन को सुनते थे. अमन ने सुसाइड करने से पहले वॉट्सऐप पर तीन स्टेटस लगाए. पहले स्टेटस में लिखा- “तुम अपने रास्ते, मैं अपने रास्ते.”

Advertisement
jalaun osho friends suicide
पुलिस ने मृतकों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों की दोस्ती काफ़ी गहरी थी. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
29 मई 2024 (Published: 11:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के जालौन में दो दोस्तों की कथित सुसाइड का मामला चर्चा में है. खबरों में बताया जा रहा है कि सुसाइड करने से पहले दोनों दोस्त ओशो का प्रवचन सुन रहे थे. वे बहुत समय पहले से ओशो के विचारों से काफ़ी प्रभावित थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुसाइड से पहले उन्होंने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया जिस पर लिखा था- ‘मृत्यु ही सत्य है’. पुलिस का कहना है कि दोनों की दोस्ती काफ़ी गहरी थी. उसने मृतकों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच चल रही है.

आजतक से जुड़े अलीम सिद्दीकी की रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के कर्बला के मैदान की है. अमन वर्मा टरननगंज के नुमाइश मैदान इलाके में मेडिकल स्टोर चलाते थे. बालेन्द्र पाल आलमपुर के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि 28 मई की देर रात अमन और बालेन्द्र पाल ने कथित तौर पर जहर खा लिया था. इसके बाद अमन ने अपने परिजनों को फ़ोन करके सूचना दी थी. परिजन कर्बला के मैदान पहुंचे और दोनों को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि बालेंद्र की मौत मौके पर ही हो गई थी. 

यह भी पढ़ें: ओशो के ये 38 विचार जिंदगी को देखने का नजरिया ही बदल देंगे

दोनों ओशो का प्रवचन साथ सुनते थे 

पुलिस को जांच में पता चला है कि दोनों की दोस्ती गहरी थी. अमन की शादी हो चुकी थी. बालेंद्र की शादी नहीं हुई थी. रोज दोनों मेडिकल स्टोर पर बैठते थे. ओशो के प्रवचन को सुनते थे. अमन ने सुसाइड करने से पहले वॉट्सऐप पर तीन स्टेटस लगाए. पहले स्टेटस में लिखा- “तुम अपने रास्ते, मैं अपने रास्ते.” इस वीडियो में कुछ लोग एक लाश ले जाते दिख रहे हैं.

दूसरे स्टेटस में लिखा- “जीवन में ऐसा काम चुनें, जो आपका आनंद हो, व्यवसाय नहीं.”

तीसरे स्टेटस में एक जलती लाश का वीडियो लगाया.

जबकि बालेंद्र ने अपने फ़ोन में स्टेटस लगाया था कि मृत्यु ही सत्य है. 

मामले में कोतवाली क्षेत्र के एसपी असीम चौधरी ने बताया कि दो दोस्तों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: तारीख: ओशो की मौत के बाद उनकी 93 रॉल्स रॉयस का क्या हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement