बोलेरो में मिली दो मुस्लिम युवकों की लाश, गौरक्षकों पर हत्या का केस दर्ज
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आरोप.

हरियाणा के भिवानी में एक बोलेरो गाड़ी में दो नर कंकाल मिले हैं. बताया जा रहा है कि इन्हें मारपीट के बाद जिंदा जला दिया गया. हत्या का आरोप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगा है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
मृतकों के नाम जुनैद और नासिर हैं. मृतक के चचेरे भाई इस्माइल ने बताया है कि दोनों राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. आजतक की खबर के मुताबिक इस्माइल ने घटना के बारे में बताया कि,
15 फरवरी की सुबह उनके चचेरे भाई अपनी बोलेरो गाड़ी से किसी काम से बाहर गए थे. सुबह करीब 9 बजे मैं चाय की दुकान पर था. तभी एक अजनबी ने बताया कि आज आज सुबह 6 बजे दो लोग बोलेरो से जा रहे थे. गोपालगंज के जंगल में 8 से 10 अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की. मारपीट में वो बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद दोनों को उनकी ही बोलेरो गाड़ी से ले गए. और उन्हें जिंदा जला दिया.
इसके बारे में मैंने अपने परिवारवालों को बताया. हम लोग वारदात की जगह पहुंचे तो गाड़ी के टूटे हुए शीशे पड़े थे. वहां कुछ लोग मौजूद थे. उन्होंने भी कुछ वैसी ही कहानी बताई कि दोनों को अपहरण करके ले जाया गया है.
इस मामले में राजस्थान और हरियाणा, दोनों राज्यों की पुलिस तफ्तीश में जुटी है. पुलिस ने इस मामले में निमूलथान, श्रीकांत निमरोडा, लोकेश, रिंकू सैनी, मोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
आजतक की खबर के मुताबिक वारदात के बाद पुलिस को सूचना आसपास के लोगों ने दी. इसके बाद इस्माइल ने हत्या की FIR दर्ज कराई.
इस मामले में एक आरोपी का नाम मोनू मानेसर है. जो खुद को गोरक्षक बताता है. मोनू पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर गोतस्करी कर रहे वारिस नाम के शख्स की पिटाई की थी. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस मामले में भरतपुर के IG रेंज गौरव श्रीवास्तव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि
बीते दिन दो युवकों के अपहरण की शिकायत मिली थी. आज बोलेरो गाड़ी में दो शव मिले हैं. तफ्तीश की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद उनकी पहचान साफ होगी. इस मामले के सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं.
IG ने कहा कि ये हत्या क्यों की गई इसका कारण अभी पता नहीं चला है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. उनकी गिरफ्तारी के बाद इस बारे में जानकारी साफ होगी.
वीडियो: तारीख़: नितीश कटारा हत्याकांड की पूरी कहानी

.webp?width=60)

