The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Twinkle Khanna makes fun of Th...

'द कश्मीर फाइल्स' का मज़ाक उड़ाते हुए ट्विंकल खन्ना ने क्या बोला कि हंगामा हो गया?

एक तरफ अक्षय कुमार इस फिल्म की तारीफ करते नहीं अघा रहे, दूसरी तरफ ट्विंकल ने खिल्ली उड़ाई.

Advertisement
Img The Lallantop
पहली तस्वीर में ट्विंकल खन्ना. बीच में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का पोस्टर और आखिरी तस्वीर अक्षय कुमार की.
pic
श्वेतांक
5 अप्रैल 2022 (Updated: 5 अप्रैल 2022, 07:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज़ को एक महीना पूरा होने जा रहा है. इस पीरियड में फिल्म ने ढेर सारे पैसे कमाए. विवादों का भी ठीक-ठाक शेयर इस फिल्म के हिस्से आया. हालांकि अब तक किसी सेलेब्रिटी ने इस फिल्म के खिलाफ कुछ नहीं कहा था. क्योंकि यू नो ट्रोलिंग, फिल्म बैन करवाने की मांग, स्टार्स का बॉयकॉट, इससे सब कोई डरता है. मगर ट्विंकल खन्ना अब एक्टिंग नहीं करतीं. इसलिए उन्हें किसी बात का डर नहीं है. उन्होंने अपने हालिया कॉलम में 'द कश्मीर फाइल्स' पर बात की है. उन्होंने लिखा कि वो भी एक फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसका नाम होगा 'नेल फाइल्स'. ये बात उन्होंने ज़ाहिर तौर पर मज़ाकिया लहज़े में कही है.
मिसेज़ फनी बोन्स के नाम से कॉलम लिखने वाली ट्विंकल ने अपने हालिया राइट-अप में लिखा-
''एक प्रोड्यूसर के ऑफिस में मीटिंग के दौरान मुझे बताया गया कि 'द कश्मीर फाइल्स' को श्रद्धांजलि देते हुए नई फिल्मों के टाइटल रजिस्टर करवाए जा रहे हैं. चूंकि बड़े शहरों पर पहले ही दावे किए जा चुके हैं, इसलिए अब गरीब लोग अंधेरी फाइल्स, खार-डंडा फाइल्स और यहां तक की साउथ बॉम्बे फाइल्स जैसे नाम रजिस्टर करवा रहे हैं. मैं सोच रहूं कि क्या मेरे सहकर्मी अब भी खुद को फिल्ममेकर कहेंगे या इन सब फाइलिंग के साथ, वो भी ओरिजिनल नेशनलिस्ट मनोज कुमार की तरह क्लर्क बन गए हैं.''
मां डिंपल कपाड़िया के साथ ट्विंकल खन्ना.
मां डिंपल कपाड़िया के साथ ट्विंकल खन्ना.


अपने कॉलम में इसी मसले पर आगे बात करते हुए ट्विंकल कहती हैं कि वो भी 'नेल फाइल्स' नाम की फिल्म बनाने का सोच रही हैं. उन्होंने इस फिल्म का आइडिया अपनी मां डिंपल कपाडिया से भी डिस्कस किया. डिंपल ने उनसे पूछा कि क्या ये फिल्म खराब मैनिक्योर की समस्या से जुड़ी होगी. जिसके जवाब में ट्विंकल लिखती हैं-
''हो सकता है. मगर कम से कम ये सांप्रदायिक ताबूत में अंतिम कील से तो बेहतर होगी.''
एक तरफ ट्विंकल 'द कश्मीर फाइल्स' का मज़ाक उड़ा रही हैं, तो दूसरी तरफ उनके पति अक्षय कुमार इस फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ते नहीं थक रहे. उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज़ के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा था-
''द कश्मीर फाइल्स में आपकी परफॉरमेंस के बारे में बेहद शानदार चीज़ें सुनने को मिल रही हैं अनुपम खेर. बड़ी संख्या में लोगों को सिनेमाघरों में वापस लौटते देखकर अच्छा लग रहा है. जल्द ही फिल्म देखने की उम्मीद करता हूं. जय अम्बे''
अक्षय कुमार का वो ट्वीट, जिसमें वो द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर की परफॉरमेंस की तारीफ कर रहे हैं.
अक्षय कुमार का वो ट्वीट, जिसमें वो द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के परफॉरमेंस की तारीफ कर रहे हैं.


अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे', विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के सामने थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. मगर 'बच्चन पांडे', 'द कश्मीर फाइल्स' की आंधी में उड़ गई. बावजूद इसके अक्षय कुमार इस फिल्म के समर्थन में खड़े नज़र आए. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा-
''विवेक जी ने कश्मीर फाइल्स बनाकर हमारे देश के एक बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है. ये फिल्म एक भेंट बनकर आई. ये और बात है कि मेरी पिक्चर को भी डुबो दिया है.''

11 मार्च को रिलीज़ हुई 'द कश्मीर फाइल्स' ने बीते रविवार तक देशभर से 244 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और पुनीत इस्सर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement