The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • truth behind viral image of soldier with badly injured feet

सियाचिन की बर्फ से गले हुए पैर वाले फौजी की फोटो आपने शेयर की?

की है तो, नहीं की है तो भी सच्चाई जान लो.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
14 जुलाई 2017 (Updated: 14 जुलाई 2017, 06:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
"वहां माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में फौजी खड़े हैं और तुम चाय में एक्स्ट्रा शुगर मांग रहे हो?" हमारे आस पास के ज्ञानी और सुधीजन फौजियों को थैंक्यू करने के लिए यही शब्द इस्तेमाल करते हैं. अपने दावे को सही साबित करने का अगर हल्का सा भी क्लू हाथ लगता है, तो उसे जाने नहीं देते. जैसे ये तस्वीर मिल गई. ये एक सैनिक की फोटो है जिसके पैर बुरी तरह कट फट चुके हैं. ये तस्वीर निम्नलिखित कैप्शन के साथ घूम रही है. "बहादुर भारतीय फौजी का पैर सियाचिन की बर्फ में बुरी तरह जख्मी हो चुका है. उसके चेहरे पर फिर भी मुस्कान है."

एक और है मितरों

अगर इत्तेफाक या शर्म की वजह से ये तस्वीरें डिलीट हो जाएं तो स्क्रीनशॉट पेश हैं.
1


दूसरा भी
2


इतने सारे लाइक्स और शेयर्स देखकर तय कर लो कि पगलुओं की जनसंख्या कितनी है. मामला ये है कि तस्वीर असली है. उसमें मुस्कराता हुआ फौजी भी असली है, लेकिन वो सियाचिन में नहीं खड़ा था. ये पिछले साल की तस्वीर है जो इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई थी. ये फोटो उसी आदमी की है जिसने अपलोड की, ये तो क्लियर नहीं है. लेकिन उसके साथ भी कुछ अच्छा नहीं हुआ है. कमेंट में एक सज्जन लिखते हैं कि फौजी बूटों में लंबी दूरी तक लगातार दौड़ने या ऊंचे चढ़ने की वजह से ऐसा हुआ है. ऐसी हालत में हर कुछ मील बाद आपको जूतों से पैर बाहर निकालने होते हैं और मोजे बदलने होते हैं, नहीं तो पसीने की वजह से ऐसा हाल होता है. थैंक्यू अनऑफिशियल सुब्रमण्यम स्वामी, पब्लिक तक सच्चाई लाने के लिए.

35 years old and will go through hell to beat guys younger than him. How bad do you want it?

A post shared by Sean Simpson (@seann_simpson) on



जैसा कि आपको पता चल ही गया होगा कि फ़ेक इतना ज्यादा हो गया है कि नेक को कोई पूछ ही नहीं रहा. आप पर है, अपने विवेक से चुन लो.


ये भी पढ़ें:

इस देश में जब एक लड़की अपने सामने लिंग हिलता हुआ देख रही होती है, हम मीम डिलीट करवा रहे होते हैं

अमरनाथ यात्रा हमले के वक्त बस सलीम चला रहे थे या हर्ष, सच्चाई यहां जानिए

जलती हुई कार से आदमी को निकालने वाले अंकल की तारीफ़, सारा इंटरनेट कर रहा है

राजनाथ सिंह ने इस बार कड़ी निंदा के अलावा भी एक काम किया है

Advertisement

Advertisement

()