सोनिया गांधी की तस्वीरों से जुड़े सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश
कलर वाली तस्वीर ने खोल दी कलई. देखकर अफवाह फैलाने वाले भी पछताएंगे.
Advertisement

सोनिया गांधी के नाम से फैलाई जाती है ये तस्वीर
बात ये है कि हमारी पॉलिटिक्स अब घटिया हो गई है. अफवाहों के दम पर चुनाव जीते जाते हैं. ऐसी कुछ अफवाहों से आपका पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा है लल्लनटॉप. काहे कि अपनी दुनिया में खबर से ज्यादा अफवाह चलती है. लेकिन सच्चाई जानने का हक सबका है. और आज नंबर है कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी से जुड़ी अफवाहों का कलर उतारने का.
सबसे पहले तो ये तस्वीर देखो. जिसे फेसबुक, ट्विटर पर सोनिया गांधी की बताते हुए धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है. आज से नहीं कई सालों से. लिखा होता है कि यंग एज में ऐसे रहती थीं सोनिया.




Young Sonia की असली तस्वीरें
असली यंग सोनिया गांधी की तस्वीरें ये हैं. जो रीज़ की तस्वीर से बिल्कुल नहीं मिलतीं. ये तस्वीरें देख लो और नोट कर लो लिख लो. कि अफवाहें फैलाईं तो जेल में भी कीर्तन करना पड़ सकता है. 1.


और अफवाहों का पोस्टमार्टम यहां पढ़ें: केजरीवाल, सिसोदिया और कुमार विश्वास एक ही लड़की के साथ: क्या है सच?मोदी की पत्नी जशोदाबेन की इस वायरल फोटो की सच्चाई क्या हैAAP नेता का सेक्स स्कैंडल बताकर शेयर की जा रही हैं ये फोटो