आज होगा ऑड ईवेन फॉर्मूले का ट्रायल
इंतजार की घड़ियां खत्म. दो घंटे तक दिल्ली में चलेगा ऑड ईवेन फॉर्मूले का ट्रायल
Advertisement

img - thelallantop
दिल्ली में आज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ऑड ईवेन फॉर्मूले का ट्रायल होगा. तैयारियां सब पूरी कर ली गई हैं. शहर भर में 200 चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं. इस ड्राई रन से पता चल जाएगा कि दिल्ली कितनी तैयार है केजरीवाल सरकार के ऑड ईवेन फॉर्मूले पर चलने के लिए.