The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • transgender accept UPI payment...

ट्रांसजेंडर के पास दिखा QR Code, लोगों ने डिजिटल इंडिया से जोड़ दिया

बहुत आगे चला गया डिजिटल इंडिया!

Advertisement
Transgender Digital India
अब ट्रांसजेंडर ने लिए यूपीआई से पैसे, तस्वीर वायरल
pic
रवि पारीक
14 अक्तूबर 2022 (Updated: 14 अक्तूबर 2022, 11:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2015 में केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया अभियान इसी विजन के साथ शुरू किया था कि एक दिन सभी लोग इंटरनेट से जुड़ जाएंगे. इसके बाद साल 2016 में यूपीआई (Viral UPI News) ने आकर तो एकदम तहलका मचा दिया. लोग छोटे से छोटे पेमेंट भी ऑनलाइन (Online Payment) करने शुरू कर दिए. साल दर साल लोग एक कदम आगे बढ़े और डिजिटल पेमेंट को अपनी रोजमर्रा के जीवन में उतार लिया. आलम ऐसा हो गया कि लोग एक चाय के 5 रुपये भी यूपीआई से करने लगे. अब चीजें और आगे बढ़ीं. लोगों ने शादी में शगुन भी ऑनलाइन पेमेंट से देना शुरू कर दिया.

ऐसे अनोखे और वायरल डिजिटल पेमेंट वाली कई खबरें सामने आई हैं. अब ऐसी ही एक और खबर चल रही है. एक तस्वीर काफी वायरल (Viral Photo) है. फोटो बेंगलुरु की है. तस्वीर विष्णु राजीव नाम के यूजर ने शेयर की है. फोटो में कार के बाहर एक ट्रांसजेंडर खड़ी है जिसने अपना क्यूआर कोड पकड़ा हुआ है और पैसे मांग रही है. तस्वीर शेयर करते हुए राजीव ने लिखा, 'ये शहर (बेंगलुरु) टेक्नॉलजी का कितना ज्यादा इस्तेमाल करता है. ये बात अच्छी लगती है.' पहले आप भी वायरल तस्वीर देखिए...

अगले ट्वीट में राजीव ने बताया उसने ट्रांसजेंडर को 30 रुपये फोन पे कर दिए हैं. तस्वीर खासी वायरल है. लोग इसे डिजिटल इंडिया की सफलता के तौर पर देख रहे हैं. इससे पहले इसी साल अगस्त के महीने में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स शादी में दोस्त पर वार फेर करते हुए ढोल वाले को पैसे पेटीएम करता है. वो शादी में नोट के बजाय पेटीएम से पैसे वार रहा था. इसका वीडियो भी खासा चला था. देखें वीडियो…

वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- पीएम मोदी को डिजिटल इंडिया किस बात पर लोगों ने घेरा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement