जिस फिल्म के चक्कर में अनिल कपूर-अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर राड़ा किया, उसकी स्टोरी धांसू है
ट्रेलर घणा ही इंटरेस्टिंग लाग रहा है. अनिल कपूर की भाषा में बोले तो झक्क्कास...

एक्टर अनिल कपूर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप. एक दिन पहले ये दोनों ट्विटर पर एक-दूसरे को जमकर गरियाए थे. दोनों ही एक-दूसरे की फिल्मों पर सवाल उठा रहे थे. बहुत बुरा-भला कह रहे थे. मतलब बहुतई ज्यादा. खैर, बाद में समझ आया कि ये लड़ाई कोई असल लड़ाई नहीं थी, बल्कि एक फिल्म के प्रमोशन का ज़रिया थी. फिल्म का नाम है AK vs AK. नेटफ्लिक्स पर आ रही है ये फिल्म. और अब तो इसका ट्रेलर भी आ गया है.
क्या है ट्रेलर में?
नेटफ्लिक्स ने अभी कुछ ही घंटों पहले इसका ट्रेलर जारी किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 45 हज़ार बार देखा जा चुका था. ट्रेलर में दिखा है कि एक डायरेक्टर, जिसका रोल अनुराग ने ही किया है, वो एक्टर यानी अनिल कपूर के साथ एक टॉक शो में गए हैं. जहां पर एक्टर और डायरेक्टर एक-दूसरे को उल्टा-सीधा सुनाते दिख रहे हैं. इसी सीन में डायरेक्टर गुस्से से एक्टर के ऊपर पानी भी फेंक देता है. इसके अगले सीन में डायरेक्टर एक्टर को एक फिल्म की कहानी सुनाता है. कहता है कि एक्टर की बेटी सोनम कपूर लापता है, उसे खोजना है, वो भी सुबह सूरज उगने तक. और इसके लिए न तो पुलिस की मदद लेनी होगी, न किसी बाहरी व्यक्ति को शामिल करना होगा, और पूरी खोज की प्रोसेस कैमरे में रिकॉर्ड होगी. अपने दम पर खोजना होगा. चोट लगेगी वो असली होगी, जो दर्द होगा वो असली होगा. फिर पूरे ट्रेलर भर ये दिखाया गया है कि अनिल कपूर किस तरह से सोनम कपूर को खोज रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा है-
क्या ये असल में हो रहा है? या फिर काल्पनिक है? हम श्योर नहीं हैं. लेकिन ये जो भी है झक्कास दिख रहा है.

ट्रेलर लगा कैसा?
बाकी फिल्मों के ट्रेलर से अलग लगा. कहानी भी थोड़ी अलग दिख रही है. क्योंकि असल नामों का इस्तेमाल किया गया है. शूट भी इस तरह से हुआ है कि लग रहा है कि जो भी हो रहा है, असल में हो रहा है. इसलिए डिफरेंट लगा ट्रेलर. हालांकि सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
कौन-कौन हैं?
अनुराग कश्यप, डायरेक्टर के रोल में. अनिल कपूर, एक्टर के ही रोल में हैं. सोनम कपूर, बोनी कपूर और हर्ष वर्धन कपूर भी हैं.
कब आ रही है फिल्म?
'AK vs AK' नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म है. और इस OTT प्लेटफॉर्म पर ये 24 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म एक घंटे 48 मिनट की है. ये देखें ट्रेलर-