The Lallantop
  • Home
  • News
  • Today Top Breaking News Liveblog Latest Headlines in Hindi 1 april 2024

1 अप्रैल 2024: दिन भर की बड़ी खबरों की अपडेट के लिए क्लिक करें

आज यानी 1 अप्रैल की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी- Arvind Kejriwal की ED कस्टडी आज खत्म हो रही है. उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. K Kavitha की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है. Bihar में Pappu Yadav ने एलान किया है कि 4 अप्रैल को वो Purnia से Lok Sabha Election के लिए पर्चा भरेंगे. इन खबरों के सारे अपडेट्स इस पेज पर पढ़ें.

लल्लनटॉप
11:15 PM
अप्रैल 1 2024
imran khan
LIVE UPDATES
11:15 PM
अप्रैल 1, 2024

लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी ने मेरठ, आगरा सीट से प्रत्याशी घोषित किए

समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. मेरठ से अतुल प्रधान को टिकट दिया गया है. आगरा से पार्टी ने सुरेश चंद कदम को अपना प्रत्याशी बनाया है.  
 

8:13 PM
अप्रैल 1, 2024

RBI: 2000 रुपये के करीब 98 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आए

बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 29 मार्च 2024 तक कुल 97.69 फीसदी 2000 रुपये के करेंसी नोट्स बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं. RBI ने बताया कि अब 8202 करोड़ रुपये की वैल्यू के बराबर 2000 रुपये के नोट्स डिपॉजिट किए जाने बाकी हैं.
 

8:08 PM
अप्रैल 1, 2024

अरुणाचल पर एस जयशंकर की चीन को दो टूक, 'अगर मैं आपके घर को अपना नाम...'

अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को लेकर कटाक्ष करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नाम बदलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पूर्वोत्तर राज्य भारत का हिस्सा है और रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात है. अरुणाचल के लोगों को भारत के विकास कार्यक्रमों का लाभ मिलता रहेगा.
 

5:51 PM
अप्रैल 1, 2024

GST कलेक्शन में बना दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड

अप्रैल महीने की पहली तारीख को GST कलेक्शन के आंकड़े जारी किए गए. देश का बीते मार्च महीने का GST कलेक्शन 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा है. बीते साल की समान अवधि की तुलना में ये 11 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 
 

3:55 PM
अप्रैल 1, 2024

भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी को सुनाई गई 14 साल की सजा सस्पेंड

पाकिस्तान के एक उच्च न्यायालय ने तोषाखाना भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को दी गई 14 साल की सजा को 1 मार्च को निलंबित कर दिया. 31 जनवरी को आम चुनाव से कुछ दिन पहले इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत ने इस मामले में दोनों को सजा सुनाई थी.
 

1:40 PM
अप्रैल 1, 2024

RLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी का पार्टी से इस्तीफा

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. RLD के NDA का हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा है कि वो असमंजस में पड़ गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन से खुद को जोड़ पाने में वो असमर्थ हैं. उन्होंने बताया कि RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है.

12:01 PM
अप्रैल 1, 2024

CM केजरीवाल ने जेल के लिए मांगी किताबें

अदालत ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान CM ने कोर्ट से कुंछ मांग की. उन्होंने जेल में अपनी दवाइयों के साथ रामायण और भगवत गीता जैसी किताबों को रखने की इजाजत मांगी है. खबर ये भी है कि उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी की लिखी किताब ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ (How Prime Ministers Decide) को भी जेल में रखने की मांग की है.

11:56 AM
अप्रैल 1, 2024

Arvind Kejriwal 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे

अदालत ने CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal jail) को न्यायिक हिरासत में भेज भेज दिया है. केजरीवाल 15 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. 15 अप्रैल तक उन्हें तिहाड़ जेल में रहना होगा. इसको लेकर तिहाड़ जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

11:50 AM
अप्रैल 1, 2024

तिहाड़ जेल में हाईलेवल मीटिंग

तिहाड़ जेल में पिछले दो दिन हाईलेवल मीटिंग हुई है. आज भी जेल में एक हाईलेवल मीटिंग होने वाली है. जिसमें इस बात पर विचार किया जाएगा कि अरविंद केजरीवाल अगर तिहाड़ जेल में आते हैं तो उन्हें किस नंबर जेल में रखना है और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सारी तैयारी की योजना बनाई जाएगी.

11:44 AM
अप्रैल 1, 2024

ED ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की

अदालत में पेशी के दौरान ED ने CM की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी है. ED ने कहा है कि CM जानबूझकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे. ED की तरफ से ये भी कहा गया कि जरूरत पड़ने पर फिर से पुलिस कस्टडी की मांग की जाएगी लेकिन फिलहाल उन्हें जेल भेज दिया जाए.

  • Home
  • News
  • Today Top Breaking News Liveblog Latest Headlines in Hindi 1 april 2024

1 अप्रैल 2024: दिन भर की बड़ी खबरों की अपडेट के लिए क्लिक करें

आज यानी 1 अप्रैल की सारी बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी- Arvind Kejriwal की ED कस्टडी आज खत्म हो रही है. उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. K Kavitha की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होनी है. Bihar में Pappu Yadav ने एलान किया है कि 4 अप्रैल को वो Purnia से Lok Sabha Election के लिए पर्चा भरेंगे. इन खबरों के सारे अपडेट्स इस पेज पर पढ़ें.

लल्लनटॉप
11:15 PM
अप्रैल 1 2024
imran khan
LIVE UPDATES

Advertisement