The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • tmc worker killed during clash...

पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता को पीट-पीटकर मार दिया, हत्या का आरोप किस पर लगा?

West Bengal में Kolkata के पास Baguiati इलाके की ये घटना है. 27 अप्रैल को देर रात यहां झड़प हुई थी. मृतक कार्यकर्ता संजीव दास के घरवालों ने क्या-क्या बताया?

Advertisement
tmc worker killed during clash between two factions of party baguiti west bengal sanjeev das
झड़प के दौरान TMC कार्यकर्ता की मौत (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
28 अप्रैल 2024 (Updated: 28 अप्रैल 2024, 02:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल में कोलकाता से सटे बागुईआटी इलाके में झड़प के दौरान एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ता की मौत हो गई (TMC Worker Killed Factional Clash). खबर है कि झड़प कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच में हुई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि ईंट-पत्थर चलने लगे. इसी दौरान एक कार्यकर्ता को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बागुईआटी के अर्जुनपुर पश्चिम पारा की है. 26 अप्रैल की शाम को TMC के ही दो गुट आपस में भिड़ गए. 27 अप्रैल को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक कार्यकर्ता की पहचान संजीव दास उर्फ ​​पोटला के तौर पर हुई है. झड़प के दौरान संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि घटना से जुड़े 13 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

इधर, मृतक के घरवालों ने आरोप लगाया है कि घटना में स्थानीय पार्षद को सपोर्ट करने वाले अन्य TMC कार्यकर्ताओं का हाथ हैं. परिवार ने दावा किया कि ईंट-पत्थर से हमला करने के बाद संजीव दास को डंडों से पीटा गया था.

हालांकि, स्थानीय पुलिस का ये भी कहना है कि संजीव दास के खिलाफ पहले शस्त्र अधिनियम सहित 11 मामले दर्ज किए गए थे. 

ये भी पढ़ें- 'CBI ने ही हथियार वहां रखे हों... ' संदेशखाली में बम-हथियार मिले तो चुनाव आयोग को TMC ने क्या लिख भेजा?

एक और झड़प का मामला 

बंगाल में ही एक महिला BJP नेता ने आरोप लगाया है कि 27 अप्रैल को ही दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में कुछ TMC कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया. दावा किया कि वो और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चुनावी बैनर और झालरें लगा रहे थे, तभी उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं. महिला नेता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है. मामले की जांच की जा रही है. 

वीडियो: प्रचार के दौरान BJP MP ने महिला को किस कर दिया, फोटो वायरल, TMC ने क्या गंभीर आरोप लगाए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement