गाज़ियाबाद का टीला मोड़ इलाका. यहां 17 जून के दिन कई लोगों के बीच एक लड़की कीहत्या हुई थी. लड़की 19 बरस की थी. अपनी मां के साथ मार्केट गई थी. 20 जून को उसकीशादी होने वाली थी, इसी सिलसिले में खरीदारी करने. वो लोग मार्केट में ही थे, कितभी कुछ लड़के वहां पहुंचे. उन्होंने कपड़े से अपना चेहरा पूरी तरह ढका हुआ था.उनमें से एक लड़के ने लड़की पर चाकू से कई बार हमला किया. उसकी मां ने बचाने कीकोशिश की, तो मां को भी रोक दिया गया. इसके बाद वो लड़के वहां से फरार हो गए. लड़कीको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरी खबर देखेंवीडियो में.