बिहार: बारिश में रील बना रही थी लड़की, बिजली ने 'तड़ाक' से डांट दिया, वीडियो वायरल है
घटना 26 जून को बिहार के सीतामढ़ी ज़िले में हुई है. वीडियो में लड़की छत पर नाचती है. बारिश का आनंद ले रही होती है. उसका दोस्त उसका वीडियो बना रहा है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, तेज़ गड़गड़ाहट के साथ बिजली लड़की के बहुत करीब गिरती है. घबरा कर लड़की वहां से भाग जाती है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स फेमस होने की उम्मीद में अपनी जान जोखिम में डालते हैं, इमारतों से कूदते हैं या खतरनाक स्टंट्स रिकॉर्ड करते हैं. लेकिन कभी-कभी ये फेमस होने की चाह महंगी पड़ जाती है. इसका नया-नया उदाहरण एक वीडियो में सामने आया है. एक लड़की बारिश में छत पर नाच रही. साथ ही बन रही है उसकी रील. लेकिन उसी वक्त लड़की के पास जोर से गिर जाती है बिजली, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 26 जून को बिहार के सीतामढ़ी ज़िले में हुई है. वीडियो में लड़की छत पर नाचती है. बारिश का आनंद ले रही होती है. उसका दोस्त उसका वीडियो बना रहा है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, तेज़ गड़गड़ाहट के साथ बिजली लड़की के बहुत करीब गिरती है. घबरा कर लड़की वहां से भाग जाती है.
यह भी पढ़ें: जिंदगी से जरूरी हुई रील? एक हाथ पर बिल्डिंग की छत से लटक गई लड़की, वीडियो सांस रोक देगा
वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कहा,
"नाम और शोहरत की सनक आपको फोटो फ्रेम में ला सकती है."
दूसरे यूजर ने लिखा,
“वह अपनी बाकी जिंदगी में कभी बारिश में नहीं नाचेगी.”
तीसरे यूजर ने मज़ाक में लिखा,
"ये इंद्र देवता का ताली बजाने का तरीक़ा है."
चौथे यूजर ने लिखा,
"आजकल की जनरेशन को इन जानलेवा गतिविधियों से खुद को दूर रखना चाहिए."
25 जून को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने घोषणा की थी कि बिहार में गर्मी का प्रकोप जल्द ही कम हो जाएगा, जबकि पूर्वोत्तर और पश्चिमी भारत में भारी बारिश होने की उम्मीद है. अगले पांच दिनों में उत्तर प्रदेश, झारखंड, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.
इस बीच, दिल्ली-एनसीआर में 27 जून को फिर से बारिश हुई. IMD ने 3 जुलाई तक 'येलो अलर्ट' भी जारी किया है, जिसमें मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
वीडियो: इंस्टाग्राम रील बनाते हुए छात्र की कॉलेज में जान चली गई